हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

मुंबई के बाद अब हमीरपुर में कोरोना की लहर, चंद घंटों में 16 मामले आए सामने

By

Published : May 21, 2020, 6:24 PM IST

वीरवार को हमीरपुर में शाम छह बजे तक कुल 16 मामले कोरोना वायरस के सामने आ चुके थे. अब तक कोरोना पॉजिटिव पाए गए अधिकतर मरीजों की ट्रैवल हिस्ट्री मुंबई की पाई गई है.

DC Harikesh Meena confirms 5 Corona positive case in hamirpur
डीसी हमीरपुर हरिकेश मीणा

हमीरपुरः जिला में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं. वीरवार को हमीरपुर में शाम छह बजे तक कुल 16 मामले कोरोना वायरस के सामने आ चुके थे. अब तक कोरोना पॉजिटिव पाए गए अधिकतर मरीजों की ट्रैवल हिस्ट्री मुंबई की पाई गई है. डीसी हमीरपुर हरिकेश मीणा ने कहा कि वीरवर सुबह कोरोना पॉजिटव पाए गए पांच में से चार लोग ट्रेन के माध्यम से ऊना पहुंचे थे.

वहीं, एक अन्य पॉजिटिव व्यक्ति पूर्व में सामने आए संक्रमित व्यक्ति का प्राइमरी कांटेक्ट है. जिसे घर पर ही गवारड़ू में होम क्वारंटाइन किया गया था, जबकि अन्य चार कोरोना संक्रमित व्यक्ति डूंगरी नवोदय विद्यालय और पॉलिटेक्निक कॉलेज बडू में क्वारंटाइन किए गए थे. इन सब मरीजों को डुग्घा कोविड-19 केयर सेन्टर में शिफ्ट किया जा रहा है.

वहीं, डीसी हमीरपुर हरिकेश मीणा ने कहा कि दो मां बेटा अमनेड ताल के रहने वाले हैं. एक व्यक्ति झनियारा और एक सलोणी के सुनवी गांव का निवासी है. उन्होंने कहा कि सभी मरीजों को अस्पताल में शिफ्ट किया जा रहा है. प्रशासन पूरी मुस्तैदी के साथ काम कर रहा है. स्वास्थ्य विभाग की टीम भी अपने कार्य को मुस्तैदी से कर रही हैं.

बता दें कि प्रदेश में आय दिन कोरोना पॉजिटिव लोगों के मामले बढ़ते जा रहे हैं. प्रदेश में कुल 137 कोरोना मामले अब तक सामने आ चुके हैं. बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों की लगातार स्वास्थ्य जांच प्रशासन के द्वारा की जा रही है. जिसके बाद ही उन्हें क्वारटाइन सेंटर में रखा जा रहा है. वही प्रशासन पूरी से ऐहतियात बरत रहा है. जिला प्रशासन ने ग्रुप सैंपल लेना शुरू कर दिया है. वर्तमान समय में 8 पंचायतों के 12 वार्ड कंटेनमेंट जोन घोषित किए गए हैं, इन वार्डों में आवाजाही को पूर्णत प्रतिबंधित कर दिया गया है. जिला हमीरपुर में 31 मामले सामने आ चुके हैं. वर्तमान में हमीरपुर जिला में 26 एक्टिव केस हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details