हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

खेल-खेल में झूला बना फांसी का फंदा, 14 साल के बच्चे की मौत

By

Published : Nov 9, 2020, 10:43 PM IST

हमीरपुर में झूला ही एक बच्चे की मौत की वजह बन गया. जिला के सुजानपुर के रहने वाले 14 साल का बच्चा खेत में एक पेड़ पर चुनरी का झूला बनाकर झूल रहा था. झूला झूलते वक्त चुनरी उसके गले में फंस गई जिसके चलते उसकी मौत हो गई. बच्चे के माता-पिता खेत में काम कर रहे थे लेकिन जब तक वो बच्चे के पास पहुंचते तब तक बहुत देर हो चुकी थी.

boy died during playing with swing
boy died during playing with swing

हमीरपुर: एक बच्चे की खेल-खेल में ही मौत हो गई. हमीरपुर में झूला ही एक बच्चे की मौत की वजह बन गया. जिस झूले पर बच्चा झूल रहा था वो ही उसके लिए मौत का फंदा बन गया.

मामला हमीरपुर का है जहां झूला झूलते वक्त एक बच्चे की मौत हो गई. दरअसल सुजानपुर के रहने वाले 14 साल का ये बच्चा खेत में एक पेड़ पर चुनरी का झूला बनाकर झूल रहा था. झूला झूलते वक्त चुनरी उसके गले में फंस गई जिसके चलते उसकी मौत हो गई. बच्चे के माता-पिता खेत में काम कर रहे थे, लेकिन जब तक वो बच्चे के पास पहुंचते तब तक बहुत देर हो चुकी थी.

परिजनों ने चुनरी के फंदे को काटकर बच्चे को निकाला और उसे स्थानीय अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया. पीड़ित परिवार सुजानपुर का रहने वाला है और बच्चे के परिजन मेहनत मजदूरी का काम करते हैं. सोमवार को मां-बाप जब खेत में काम कर रहे थे तभी ये हादसा हुआ. पेड़ पर चुनरी से झूला बनाकर झूल रहे 14 साल के बच्चे के लिए वो झूला ही मौत का फंदा बन गया. झूला बनी चुनरी में अचानक बच्चे की गर्दन उलझ गई जिससे उसकी मौत हो गई.

पुलिस ने फिलहाल मामला दर्ज कर लिया है और परिवार की आर्थिक स्थिति को देखते हुए स्थानीय प्रशासन की ओर से पीड़ित परिवार को 5000 रूपये की फौरी राहत दी गई है.

ये भी पढ़ें-हिमाचल के 11 जिलों में रविवार को जनमंच का हुआ आयोजन, 846 शिकायतें एवं मांग पत्र हुए प्राप्त

ये भी पढ़ें-BBN में सड़क हादसों में 7 की मौत, एक परिवार के 4 लोगों की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details