हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

करोड़ों रुपये से बदलेगी हमीरपुर की तस्वीर, नगर परिषद ने पारित किया 14.78 करोड़ का बजट

By

Published : Jul 15, 2020, 7:35 AM IST

हमीरपुर में मंगलवार को नगर परिषद की बैठक आयोजित की गई, जिसमें साल 2020-21 के लिए अनुमानित बजट 14 करोड़ 78 लाख 2 हजार 51 रुपये पारित किया गया. साथ ही शहर वासियों का दो महीने का कूड़ा शुल्क भी माफ किया गया.

hamirpur
हमीरपुर

हमीरपुर: जिला में मंगलवार को नगर परिषद की बैठक का आयोजन किया गया. इस बीच नगर परिषद का साल 2020-21 के लिए अनुमानित बजट 14 करोड़ 78 लाख 2 हजार 51 रुपये पारित किया गया. साथ ही मीटिंग में कई ऐसे निर्णय लिए गए हैं, जिससे शहर के लोगों को राहत मिलेगी.

बता दें कि बजट में साल 2020-21 में करीब 12 करोड़ 79 लाख 8 हजार 157 रुपये खर्च होने का अनुमान लगाया गया है. साल 2019-20 में शुद्ध आय बकाया समेत 14 करोड़ 17 लाख 77 हजार 617 रुपये हैं, जिसमें 11 करोड़ 85 लाख 24 हजार 290 रुपये खर्च होने का अनुमान है, जबकि वर्ष बजट 2019-20 और अनुमानित बजट 2020-21 में किसी प्रकार का घाटा नहीं है.

इसके अलावा बैठक में निर्णय लिया गया कि लॉकडाउन की अवधि में मंदी की मार के चलते नप क्षेत्र के सभी निवासियों का दो माह का कूड़ा शुल्क माफ किया जाएगा, जिसमें नगर परिषद निवासी व दुकानदार शमिल हैं. साथ ही सफाई के ऑनलाइन टेंडर के बारे भी बैठक में चर्चा की गई.

नप कार्यकारी अधिकारी केएल ठाकुर ने कहा कि वर्ष 2020-21 के लिए अनुमानित 14 करोड़ 78 लाख दो हजार 51 रुपये का बजट पारित किया गया है. बजट में से 12 करोड़ 79 लाख 8 हजार 156 रुपये खर्च होने का अनुमान है. खर्च में 20 फीसदी राशि शहरी गरीब बस्तियों पर खर्च की जाएगी और नई सोलर एलईडी लाइटें लगाई जाएंगी. उन्होंने कहा कि शहर की सुंदरता बढ़ाने के लिए गलियों में टाइल्स लगाई जाएंगी. वहीं नप क्षेत्र में गोसद का निर्माण होगा.

ये भी पढ़ें:'नई राहें-नई मंजिलें' योजना के तहत विकसित होगा पालमपुर: विपिन सिंह परमार

ABOUT THE AUTHOR

...view details