हमीरपुर: डॉ. राधाकृष्णन मेडिकल कॉलेज में उपचार के दौरान 13 वर्षीय स्कूली छात्रा की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई है. प्रदेश में यह पहला मामला है, जब इतनी कम उम्र के मरीज की संक्रमण से मृत्यु हुई है. मृतक कांगड़ा जिला की तहसील रक्कड़ के एक गांव से संबंध रखती थी.
लड़की करीब एक सप्ताह से बीमार चल रही थी तथा अपने घर पर ही थी. तबीयत में सुधार नहीं होने पर लड़की के परिजन उसे उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल हमीरपुर ले आए. लड़की को 20 अक्टूबर को हमीरपुर अस्पताल लाया गया. यहां इसका रैपिड एंटीजन टेस्ट हुआ, जिसमें संक्रमण की पुष्टि हुई. संक्रमित पाए जाने के बाद इसका कोविड नियमों के तहत उपचार शुरू हुआ, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आरके अग्निहोत्री ने पुष्टि की है.