हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

जवाहर नवोदय विद्यालय के 13 विद्यार्थियों ने जेईई मेंस में किया क्वालीफाई - 13 छात्रों ने जेईई मेंस क्वालीफाई किया

जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य जी. एस. तोमर ने जानकारी देते हुए बताया कि जवाहर नवोदय विद्यालय के 13 छात्रों ने जेईई मेंस क्वालीफाई किया है और जेईई एडवांस की परीक्षा देने के लिए ये योग्य माने गए हैं.

13 students of Jawahar Navodaya Vidyalaya qualified in JEE Mains
जवाहर नवोदय विद्यालय

By

Published : Sep 13, 2020, 2:49 PM IST

भोरंज/हमीरपुर: उपमंडल भोरंज के अन्तर्गत जवाहर नवोदय विद्यालय डूंगरी से इसी वर्ष बारहवीं क्लास पास करने के बाद नवोदय के इन छात्रों ने जेईई मेंस में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है.

विद्यालय के प्राचार्य जी. एस. तोमर ने जानकारी देते हुए बताया कि जवाहर नवोदय विद्यालय के 13 छात्रों ने जेईई मेंस क्वालीफाई किया है और जेईई एडवांस की परीक्षा देने के लिए ये योग्य माने गए हैं.

इन छात्रों में वंश चौधरी, खुशबू, राघव शर्मा, अभिनव शर्मा, अभय शर्मा, माधव शर्मा, साहिल कुमार, निखिल शर्मा, अनुष्का कुमारी, साक्षी ठाकुर, विशाल सिंह, तनु व निखिल जम्वाल ने जेईई मेंस क्वालीफाई कर लिया है.

वहीं, राष्ट्रीय स्तर पर इनके परसेंटाइल की तो वंश चौधरी का 99.07, खुशबू 97.78 , राघव 96.90, अभिनव 94.56, अभय 94.52, माधव शर्मा 90.86, साहिल 84.18, निखिल शर्मा 83.46, निखिल कुमार 82.46, अनुष्का कुमारी 81.06, साक्षी 73.92, विशाल 63.88, तनु 50.33 रहा है.

अब इन सभी विद्यार्थियों का लक्ष्य जेईई एडवांस क्वालीफाई करने का है, ताकि देश के उत्कृष्ट आईआईटी संस्थानों से इंजीनियरिंग कर पाएं. विद्यालय के प्राचार्य जी. एस. तोमर उपप्राचार्या निशि गोयल व समस्त शिक्षकों ने इन विद्यार्थियों को जेईई मेंस उत्तीर्ण करने पर बधाई दी है. साथ ही जेईई एडवांस के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details