हमीरपुर:बहुतकनीकी कॉलेज के परिसर में आज शुक्रवार को 10वीं हिमाचल प्रदेश राज्य इंटर कलेक्ट्रेट खेलकूद प्रतियोगिता आरंभ हो गया है. जो तीन दिन तक चलेगी. प्रतियोगिता का उद्घाटन पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल (HP Inter State Collectorate Sports Competition) ने किया. इसमें प्रदेश के सभी जिलों के उपायुक्त कार्यालयों के कर्मचारी वॉलीबॉल, बैडमिंटन, कबड्डी, टेबल टेनिस, क्रिकेट और सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग ले रहे हैं. इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने कहा कि जीवन में स्वास्थ्य से बढ़कर कुछ भी नहीं है.
अच्छे स्वास्थ्य के बगैर सुखद जीवन की कल्पना ही नहीं की जा सकती है. इसके लिए हमें किसी न किसी रूप में खेलों को अपनी आम दिनचर्या का हिस्सा अवश्य बनाना (three days Collectorate Sports Competition) चाहिए. इसी के मद्देनजर लगभग 22 वर्ष पहले उनके मुख्यमंत्रित्व काल के दौरान उपायुक्त कार्यालय कर्मचारी खेलकूद प्रतियोगिता की शुरुआत की गई थी.उन्होंने कहा कि अधिकारी-कर्मचारी लोकतांत्रिक व्यवस्था की रीढ़ होते हैं और ये सरकार का चेहरा भी होते हैं.
10वीं हिमाचल प्रदेश राज्य इंटर कलेक्ट्रेट खेलकूद प्रतियोगिता आरंभ अगर ये शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ हों तो इससे सरकारी कार्यों में दक्षता आती है और आम जनता के बीच सरकार की अच्छी छवि बनती (Collectorate Sports Competition started in Hamirpur) है. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकारें तो दिशा-निर्देश देती हैं, लेकिन इन दिशा-निर्देशों और कल्याणकारी योजनाओं को कर्मचारी ही जन-जन तक पहुंचाते हैं. धूमल ने बताया कि प्रदेश के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन और उनका बेहतर भविष्य सुनिश्चित करने के लिए उन्होंने सरकारी नौकरियों में 3 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान किया था.
इससे सैकड़ों खिलाड़ी लाभान्वित हुए हैं और प्रदेश में ही अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं.धूमल ने कहा कि खेलों में हार और जीत कोई मायने नहीं रखती है, बल्कि इनमें खिलाड़ी कैसे खेलता (Sports Competition in Hamirpur polytechnic college) है, वह ज्यादा महत्वपूर्ण होता है. उन्होंने उम्मीद जताई कि तीन दिवसीय राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के दौरान सभी प्रतिभागी उच्च खेल भावना और अनुशासन के साथ भाग लेंगे. इससे कर्मचारियों में आपसी समन्वय, सहयोग और टीम भावना भी विकसित होगी.
ये भी पढ़ें: Sports 2022: इन प्रतियोगिताओं पर रहेंगी नजरें...