हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

देश के खिलाफ षड्यंत्र रचने वाले 10 यूट्यूब चैनल किए गए बैन: अनुराग ठाकुर

भारत सरकार सूचना प्रसारण मंत्रालय ने 10 यूट्यूब चैनलों (10 YouTube channels banned in india) को देश के खिलाफ जहर उगलने वाले, भ्रामक खबरों के माध्यम से मित्र देशों के साथ संबंधों को खराब करने का प्रयास करने के लिए प्रतिबंध लगा कर उन्हें सस्पेंड कर दिया है. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने हिमाचल दौरे के दौरान हमीरपुर में यह बड़ा बयान दिया (Anurag Thakur in Hamirpur) है. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि यह चैनल देश के खिलाफ षड़यंत्र रच रहे थे. जिस वजह से इन्हें सस्पेंड कर दिया गया है. पढ़ें पूरी खबर...

अनुराग ठाकुर
अनुराग ठाकुर

By

Published : Sep 26, 2022, 8:51 PM IST

हमीरपुर:भारत सरकार सूचना प्रसारण मंत्रालय ने 10 यूट्यूब चैनलों (10 YouTube channels banned in india) को देश के खिलाफ जहर उगलने वाले, भ्रामक खबरों के माध्यम से मित्र देशों के साथ संबंधों को खराब करने का प्रयास करने के लिए प्रतिबंध लगा कर उन्हें सस्पेंड कर दिया है. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने हिमाचल दौरे के दौरान हमीरपुर में यह बड़ा बयान दिया (Anurag Thakur in Hamirpur) है. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि यह चैनल देश के खिलाफ षड्यंत्र रच रहे थे. जिस वजह से इन्हें सस्पेंड कर दिया गया है.

उन्होंने कहा कि यह चैनल अपने कंटेंट से देश को तोड़ने और भय और भ्रम फैलाने का प्रयास कर रहे थे. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मित्र देशों के साथ संबंध खराब हो इस तरह का दुष्प्रचार इन चैनल (Fake News spreading channels suspended) की तरफ से किया जा रहा था. उन्होंने कहा कि इस तरह की गतिविधियों में शामिल 102 यूट्यूब चैनल को बैन किया (YouTube News Channel Ban) गया है. इसके अलावा पांच ट्विटर, चार फेसबुक और तीन इंस्टाग्राम अकाउंट को भी पूर्व में बंद किया गया है. इन अकाउंट के जरिये देश के खिलाफ जहर उगला जा रहा था.

अनुराग ठाकुर.

अनुराग ठाकुर (Union Minister Anurag Thakur) ने कहा कि अगर कोई चैनल और वेबसाइट देश के खिलाफ इस तरह के प्रयास करेंगे, तो उनके खिलाफ भी सूचना प्रसारण मंत्रालय (Ministry of Information and Broadcasting) इस तरह के कदम उठाएगा. उन्होंने कहा कि आगे भी ऐसी कार्रवाई की जाती रहेगी.

ये भी पढ़ें:कांग्रेस पार्टी भारत जोड़ो कम पार्टी तोड़ो की नीति पर ज्यादा कर रही काम: अनुराग ठाकुर

ABOUT THE AUTHOR

...view details