हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हमीरपुर में संदिग्ध परिस्थियों में पांचवी कक्षा के छात्र की मौत,  जांच में जुटी पुलिस - हमीरपुर पुलिस

हमीरपुर के दयोट गांव में पांचवीं कक्षा के छात्र की स्कूल से छुट्टी होने के बाद घर जाते समय संदिग्ध परिस्थियों में मौत हो गई है. मृतक बच्चे की पहचान अब्बू उम्र 10 साल निवासी दयोट गांव के रुप में हुई है. सूचना मिलने के बाद हमीरपुर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

10 years child died in hamirpur
कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Nov 27, 2019, 9:56 PM IST

हमीरपुर: जिला के दयोट गांव में पांचवीं कक्षा के छात्र की स्कूल से छुट्टी होने के बाद घर जाते समय संदिग्ध परिस्थियों में मौत होने का मामला सामने आया है. मृतक बच्चे की पहचान अब्बू उम्र 10 साल निवासी दयोट गांव के रुप में हुई है.

मिली जानकारी के अनुसार राहजोल के निजी स्कूल का छात्र अब्बू स्कूल से छुट्टी होने के बाद घर वापस लौट रहा था. तभी रास्ते में उसे अचानक चक्कर आ गया और वो स्कूल बस के कुछ मीटर पीछे ही गिर गया. घटना का पता चलते ही लोगों ने इलाज के लिए उसे मेडिकल कॉलेज हमीरपुर भेजा, लेकिन बच्चे ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया था.

वीडियो

डीएसपी हेडक्वार्टर हितेश लखन पाल ने बताया कि स्कूल से छुट्टी होने के बाद मृतक बच्चा घर वापस लौट रहा था. तभी उसे अचानक चक्कर आ गया और वो स्कूल बस के पीछे गिर गया. ऐसे में मौजूद लोगों द्वारा उसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज हमीरपुर ले जाया गया, लेकिन बच्चे ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया था. उन्होंने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details