हमीरपुर :देश में बेरोजगारों की बढ़ती फौज का आंकड़ा सोशल मीडिया से लेकर अखबारों की सुर्खियां बटोरता है. देश में बेरोजगारी का क्या आलम है इसकी बानगी हिमाचल में देखने को मिल रही है. जहां जूनियर ऑफिस असिस्टेंट के एक पद की भर्ती के लिए बेरोजगारी की फौज उमड़ गई, आलम देखिये की उस एक पोस्ट के लिए बकायदा एग्जाम होने वाला है और परीक्षा केंद्र तक तय हो गए हैं. (Unemployment in india) (HPSSC Junior Office Assistant exam) (Unemployment in Himachal)
1 पोस्ट, 43 परीक्षा केंद्र और 10,000 कैंडिडेट- हिमाचल प्रदेश स्टाफ सेलेक्शन कमीशन की ओर से टेक्निकल यूनिवर्सिटी हमीरपुर में जूनियर ऑफिस असिस्टेंट के एक पद पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए थे. जिसके लिए अगले रविवार यानी 9 अक्टूबर को परीक्षा होनी है. खास बात ये है कि इस एक पद के लिए 10,386 कैंडिडेट्स को रोल नंबर भी भेजे जा चुके हैं. पूरे प्रदेश 43 केंद्रों पर ये कैंडिडेट सिर्फ एक पद के लिए परीक्षा देंगे. इस तरह एक पद के लिए 10 हजार कैंडिडेट का परीक्षा देना लगभग तय है. (10000 candidates for one post) (43 Exam Centre for one govt post) (10 thousand candidate for JOA post in Himachal)
22,000 ने किया था आवेदन- परीक्षा देने वाले कैंडिडेट्स की संख्या और भी बढ़ सकती है क्योंकि इस एक पद के लिए करीब 22,410 आवेदन आए थे. लेकिन करीब 12 हजार आवेदकों ने अब तक फीस जमा नहीं करवाई है. आवेदकों के पास फीस भरने का आखिरी मौका 3 अक्टूबर तक है. अगर कुछ और आवेदक फीस जमा करवाते हैं तो उन्हें भी रोल नंबर दे दिया जाएगा. दरअसल प्रदेश भर में जो 43 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, वहां 12,000 कैंडिडेट्स के बैठने की क्षमता है. (22000 Candidate for one post) (Unemployment in Himachal) (22 thousand applicants for one post)
एक पद के लिए ही क्यों निकाली भर्ती-दरअसल HPSSC ने प्रदेश के विभिन्न विभागों के लिए अगस्त महीने में जूनियर ऑफिस असिस्टेंट (आईटी) के 198 पदों को भरने की नोटिफिकेशन निकाली थी. जिसके लिए शैक्षणिक योग्यता 12वीं और कंप्यूटर डिप्लोमा रखी गई थी. इसके साथ ही तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर में जूनियर ऑफिस असिस्टेंट की भर्ती का विज्ञापन अलग से निकाला गया. दरअसल ऐसा करने की वजह शैक्षणिक योग्यता थी, तकनीकी विश्वविद्याल के एक पद के लिए योग्यता ग्रेजुएशन और कंप्यूटर डिप्लोमा तय की गई थी. इसलिये इस एक पद से लिए अलग से भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. सोचने वाली बात ये है कि अगर इस पद के लिए भी शैक्षणिक योग्यता 12वीं होती तो फिर कई गुना आवेदन आ सकते थे. (Technical University Hamirpur) (22 thousand applications for one post) (one post 10 thousand candidate)