कांगड़ा: जिला कांगड़ा में कोरोना वायरस का मामला पॉजिटिव आने के बाद प्रशासन ने जमानाबाद इलाके को कन्टेनमेंट जोन में डाल दिया है. इसके साथ ही हलेरकलां और अब्दुलापुर पंचायत को बफर जोन में डाल दिया गया है.
इस इलाके में ना तो अब किसी को आने जाने की अनुमति है और ना ही किसी तरह की ढील इस इलाके में दी जाएगी. जमानबाद इलाके सहित अन्य दो पंचायतों में ये बंदिशें 14 दिन तक लागू रहेंगी. गौरतलब है कि पिछले कल कांगड़ा के जमानाबाद का युवक कोरोना पॉजिटिव निकला जिसके बाद युवक को टांडा मेडिकल कॉलेज में भेजा गया है.
ये युवक पहले दुबई से दिल्ली पहुंचा और उसके बाद ये युवक 27 अप्रैल को अपने घर जमानाबाद पहुंचा. इस युवक के साथ चार अन्य लोग भी थे जिनकी प्रशासन ने पहचान कर उनकी जांच शुरू कर दी है. इस बारे में जानकारी देते हुए सीएमओ कांगड़ा डॉ. गुरदर्शन गुप्ता ने कहा कि प्रशासन ने कांगड़ा के जमानाबाद इलाके को कंटेनमेंट जोन घोषित किया.