हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

खबर का असर: हिमाचल के युवाओं के लिए अच्छी खबर, बिलासपुर में तैराकी की बारीकियां सीखेंगे युवा

बिलासपुर में वाटर स्विमिंग कोर्स शुरू होने जा रहा है. ईटीवी भारत हिमाचल ने वाटर स्पोटर्स कॉम्पलेक्स का मुद्दा प्रमुखता से उठाया था जिसके बाद विभाग हरकत में आया है.

वाटर स्पोटर्स कॉम्पलेक्स

By

Published : Aug 29, 2019, 8:02 PM IST

Updated : Aug 29, 2019, 11:28 PM IST

बिलासपुर: जिले के लुहनु मैदान पर स्थित वाटर स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में एक सितंबर से दस दिवसीय वाटर स्विमिंग कोर्स शुरू होने जा रहा है. जिसमें प्रदेश भर के खिलाड़ी बिलासपुर पहुंच रहे हैं. वहीं, इस संदर्भ में पोंग डैम की ओर से भी हरी झंडी मिल चुकी है.


बता दें कि बिलासपुर में हर साल गोविंद सागर झील में हर साल वाटर स्पोर्ट्स की गतिविधियां की जा सकती हैं. वहीं, केंद्र सरकार की ओर से बिलासपुर घाट का भी दौरा किया गया था. जिसमें उन्होंने साफ किया है कि बिलासपुर वाटर स्पोर्ट्स की अपार संभावना यहां पर तलाशी जा सकती है.

वीडियो


बता दें कि ईटीवी भारत ने काम्पलेक्स में दस सालों से कोई भी गतिविधि न होने का मुद्दा प्रमुखता से उठाया गया था. जिस पर वाटर स्पोर्ट्स अथॉरिटी ने संज्ञान लिया है.


विभाग ने शुरू की तैयारियां
वाटर स्पोर्टस इंस्ट्रक्टर जमना ठाकुर ने कहा कि विभाग ने वाटर स्पोर्ट्स कैंप के लिए सभी तैयारियां शुरू कर दी हैं. यहां लाखों की लागत की दो बड़ी मोटर बोट भी ठीक करवाई जाएगी.


पोंग डैम से आएंगे विशेषज्ञ
विभाग के अनुसार बिलासपुर में लगने वाले वाटर स्पोर्ट्स कैंप में पोंग डैम से विशेषज्ञ खिलाड़ियों को तैराकी की बारीकियों के बारे में अवगत करवाने के साथ ही वह उन्हें विशेष प्रशिक्षण भी देंगे.

Last Updated : Aug 29, 2019, 11:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details