हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

सीमा से सटे पंजाब के गांव में युवक के कोरोना पॉजिटिव होने से फतेहपुर में हड़कंप - kangra corona virus news

उपमंडल फतेहपुर की सीमा से सटे पंजाब के गांव टोटे में एक व्यक्ति के कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम व पुलिस की टीम गांव टोटे पंहुची. मरीज को सिविल अस्पताल मुकेरिया उपचार के लिए भेजा गया है और पुलिस द्वारा पूरे गांव को सील कर दिया गया है.

fatehpur corona virus case
fatehpur corona virus case

By

Published : May 12, 2020, 11:19 PM IST

कांगड़ाः जिला कांगड़ा के उपमंडल फतेहपुर की सीमा से सटे पंजाब के ब्लॉक हाजीपुर के अधीन पड़ते गांव टोटे में एक व्यक्ति के कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. प्रशासन ने फिलहाल गांव को सील कर दिया है. युवक के कोरोना पॉजिटिव आने से फतेहपुर में भी भय का माहौल बन गया है.

सोमवार को जैसे ही व्यक्ति के कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव होने की सूचना स्थानीय स्वास्थ्य विभाग को मिली तो मेडिकल अफ्सर डॉ. हरमिंदर सिंह के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की पूरी टीम व एसएचओ हाजीपुर लोमेश के नेतृत्व में पुलिस की टीम गांव टोटे पंहुची.

मरीज सुरिन्द्र सिंह को सिविल अस्पताल मुकेरिया उपचार के लिए भेजा गया है और पुलिस द्वारा पूरे गांव को सील कर दिया गया है.

जानकारी देते हुए डॉक्टर हरमिंदर सिंह ने बताया कि पीड़ित सुरिन्द्र सिंह 2 मई को दिल्ली से गांव पंहुचा था, जिसका सैंपल 5 मई को टैस्ट के लिए भेजा गया था और उसे होम क्वारंटाइन किया गया था जिसके टेस्ट की सोमवार को रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

स्वास्थ्य विभाग द्वारा पीड़ित के परिवार के सभी 10 सदस्यों को होम क्वारंटाइन कर दिया गया है. जिनके मंगलवार को सैंपल टेस्ट के लिए भेजे जाएंगे. स्वास्थ्य विभाग की टीम पूरे गांव में सर्वे भी कर रही है.

गौरतलब है कि युवक के कोरोना पॉजिटिव आने से हिमाचल के इस क्षेत्र के कई लोगों में भी दहशत का माहौल है. इन क्षेत्र के लोगों का हिमाचल और पंजाब में आना-जाना रहता है.

ये भी पढ़ें-'ढिंगरी मशरूम' से मजबूत होगी स्पीति घाटी की आर्थिकी, व्यापक स्तर पर की जाएगी खेती

ABOUT THE AUTHOR

...view details