हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

बस किराए में हुई बढ़ोतरी का युवा कांग्रेस ने किया विरोध, SDM को सौंपा ज्ञापन - बस किराए में हुई बढोतरी न्यूज धर्मशाला

युवा कांग्रेस धर्मशाला और कांग्रेस सेवा दल कांगड़ा ने प्रदेश सरकार द्वारा बस किराए में 25% बढ़ोतरी के फैसले का विरोध किया है. साथ ही दोनों दल के कार्यकर्ताओं ने एसडीएम के माध्यम से राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय को ज्ञापन भेजा है.

kangra
कांगड़ा में युवा कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन.

By

Published : Jul 22, 2020, 5:25 PM IST

धर्मशाला: प्रदेश में बस किराये में 25 फीसदी की बढ़ोतरी के फैसले पर प्रदेश भर में विपक्ष का विरोध जारी है. प्रदेश सरकार द्वारा एक साथ बस किराए में 25% बढ़ोतरी को लेकर युवा कांग्रेस धर्मशाला और कांग्रेस सेवा दल कांगड़ा ने फैसले का विरोध किया है. इसी बीच उन्होंने एसडीएम के माध्यम से राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय को ज्ञापन भेजा है.

युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने बताया कि आज उनके द्वारा प्रदेश सरकार द्वारा बस किराए में 25% बढ़ोतरी के फैसले को लेकर एसडीएम के माध्यम से राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय को ज्ञापन भेजा गया है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा पेट्रोल व डीजल और बस किराए में की गई बढ़ोतरी के फैसले को वापस लिया जाए, ताकि कोरोना संकट में लोगों को राहत मिल सके.

वीडियो रिपोर्ट.

धर्मशाला के युवा कांग्रेस अध्यक्ष अनुज कुमार ने कहा कि प्रदेश सरकार ने अपने ढाई साल के कार्यकाल में 50 फीसदी बस किराया कर दिया है. उन्होंने कहा कि आज सरकार के इस फैसले का हर वर्ग विरोध कर रहा है. वहीं, अगर सरकार द्वारा इस फैसले को वापस नहीं लिया जाता है, तो युवा कांग्रेस उग्र आंदोलन करेगी.

ये भी पढ़ें:खुशखबरी! कांगड़ा और चंबा जिला के युवाओं के लिए भारतीय सेना में जाने का सुनहरा मौका

ABOUT THE AUTHOR

...view details