धर्मशाला:जिला मुख्यालय धर्मशाला में कृषि कानून के विरोध में युवा कांग्रेस सड़कों पर उतर गई है. युवा कांग्रेस ने जिला उपाध्यक्ष अक्षित मैनी के नेतृत्व में मशाल जुलूस निकाला. पुलिस थाना धर्मशाला से कचहरी तक निकाले गए मशाल जुलूस के दौरान युकां कार्यकर्ताओं ने कृषि कानून और संसद के शीतकालीन सत्र को रद्द करने पर विरोध जताया. इस दौरान केंद्र व प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की.
किसानों के हित में नहीं कृषि कानून
युकां के जिला कांगड़ा उपाध्यक्ष अक्षित मैनी ने कहा कि कृषि कानून के खिलाफ युवा कांग्रेस आंदोलन तेज करेगी. कृषि कानून किसानों के हित में नहीं है. केंद्र सरकार इन कानूनों के नाम पर किसानों को गुमराह कर रही है. उन्होंने कहा कि युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय आह्वान के तहत धर्मशाला में मशाल जुलूस निकाला गया है. आगामी दिनों में युकां किसानों के समर्थन में आंदोलन तेज करेगी.
इस अवसर पर युकां ज्वाली के अध्यक्ष अरुण बाहड़ी, धर्मशाला के अध्यक्ष अश्वनी राणा, शाहपुर युकां अध्यक्ष विशाल, जयसिंहपुर से अभिषेक ठाकुर, प्रदेश सचिव गोल्डी चौधरी, जिला कांगड़ा युकां उपाध्यक्ष अक्षित मैनी सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें:न्यू ईयर की पूर्व संध्या पर आयोजनों के लिए परमिशन लेना जरूरी, आदेशों की अवहेलना पर होगी कार्रवाई