हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

बढ़ती महंगाई के खिलाफ युवा कांग्रेस ने निकाली रैली, 18 मार्च को विधानसभा का करेंगे घेराव - कांगड़ा में युवा कांग्रेस का प्रदर्शन

धर्मशाला में युवा कांग्रेस का बढ़ती महंगाई को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया. इस दौरान केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. उन्होंने कहा दिनप्रतिदिन बढ़ती महंगाई के खिलाफ युवा कांग्रेस 18 मार्च को विधानसभा का घेराव करेगी व जन विरोधी नीतियों के खिलाफ युवा कांग्रेस अपनी आवाज बुलंद करेगी तथा भाजपा सरकार के खिलाफ जल्द बेरोजगार यात्रा निकाली जाएगी.

Youth Congress against protest against himachal government in kangra
युवा कांग्रेस

By

Published : Mar 6, 2021, 8:11 PM IST

कांगड़ाः युवा कांग्रेस ने धर्मशाला में पेट्रोल-डीजल, गैस की कीमतों में वृद्धि व बढ़ती महंगाई को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया. युवा कांग्रेस ने हाथों में खाली गैस सिलेंडर व साइकिलों पर सवार होकर और गलों में प्याजों की माला पहन कर कचहरी चौक से डीसी कार्यालय तक रैली निकाली. साथ ही केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

15 लाख से ज्यादा युवा बेरोजगार

इस मौके पर युवा कांग्रेस के अध्यक्ष निगम भंडारी ने कहा कि बढ़ती महंगाई के मुद्दे को लेकर केंद्र सरकार ने अपना मुंह बंद किया हुआ है. उन्होंने कहा प्रदेश में 15 लाख से ज्यादा युवा बेरोजगार हैं, जिनके लिए प्रदेश सरकार कोई भी योजना लाने में नाकाम साबित हुई है. उन्होंने कहा कि जयराम सरकार ने चुनाव से पहले जो वायदे प्रदेश की जनता के साथ किए थे वे जुमले साबित हुए हैं. साथ ही पिछले 4 वर्षों में भ्रष्टाचार को भी बढ़ावा मिला है.

वीडियो रिपोर्ट.

18 मार्च को विधानसभा का घेराव करेगी युवा कांग्रेस

उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान प्रदेश में सबसे बड़ा सेनिटाइजर घोटाला सामने आया, जिसमें भाजपा के नेता ने नैतिकता के आधार पर अपना इस्तीफा दिया था. उन्होंने कहा दिनप्रतिदिन बढ़ती महंगाई के खिलाफ युवा कांग्रेस 18 मार्च को विधानसभा का घेराव करेगी व जन विरोधी नीतियों के खिलाफ युवा कांग्रेस अपनी आवाज बुलंद करेगी तथा भाजपा सरकार के खिलाफ जल्द बेरोजगार यात्रा निकाली जाएगी.

युवा कांग्रेस के धरने प्रदर्शन जारी

उन्होंने कहा कि भाजपा की पूंजीवादी सरकार अब तानाशाही सरकार बन चुकी है. बढ़ती महंगाई के खिलाफ युवा कांग्रेस के धरने प्रदर्शन आगे भी जारी रहेंगे. उन्होंने कहा कि आज पेट्रोल की कीमतें 100 रुपये से पार हो चुकी हैं. गैस की कीमतों में भारी बढ़ोतरी हुई है. लगातार महंगाई के कारण आम आदमी का जीना दुर्बल हो गए हैं. सरकार खामोशी से तमाशा देखने में लगी हुई है.

सरकार ने विकास के नाम पर कर रही गुमराह

उन्हें कहा कि मोदी व जयराम सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है, जबकि प्रदेश की जयराम सरकार मोदी सरकार को खुश करने के लिए उसकी हां में हां मिला रही है. उन्होंने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार ने विकास के नाम पर लोगों को गुमराह किया है. इस मौके पर महंगाई को लेकर युवा कांग्रेसी ने एडीसी के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भी सौंपा.

ये भी पढ़ें-बॉक्सिंग स्टार आशीष चौधरी ने रोमानिया के खिलाड़ी को 3-2 से हराया, फाइनल में बनाई जगह

ABOUT THE AUTHOR

...view details