कांगड़ा/ज्वालामुखीःवैश्विक महामारी कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए दिन-रात लोगों की सुरक्षा में जुटे पुलिस जवानों, स्वास्थ्यकर्मियों को युवा कांग्रेस ज्वालामुखी ने सम्मानित किया है. युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव सचिन ठाकुर ने सोशल डिस्टेंसिंग अपना कर ज्वालामुखी थाना प्रभारी मनोहर चौधरी और पुलिसकर्मियों को माला पहनाकर सम्मानित किया.
युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने बेहतर सवाओं के लिए स्वास्थ्यकर्मियों को भी सम्मानित किया. इस मौके पर एसएचओ मनोहर चौधरी ने सहयोग के लिए स्थानीय लोगों का आभार व्यक्त किया. उन्होंने लोगों से शासन और प्रशासन के दिशा-निर्देशों का गंभीरता से पालन करने की अपील की है.