ज्वालामुखी/कांगड़ाः जिला कांगड़ा के विधानसभा क्षेत्र ज्वालामुखी में सोमवार को युवा कांग्रेस ने प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग में हुए कथित घोटाले की जांच सीटिंग जज से करवाने की मांग की है. इस मांग को लेकर युवा कांग्रेस ने एक ज्ञापम भी राज्यपाल को भेजा है.
युवा कांग्रेस अध्यक्ष नीरज शर्मा ने बताया कि हाल ही में कुछ दिनों पहले हिमाचल प्रदेश के अंदर स्वास्थ्य विभाग में वैश्विक महामारी में करोना संबंधित स्वास्थ्य उपकरणों एवं पीपीई किट में बहुत घोटाला हुआ है. यह घटना देवभूमि हिमाचल प्रदेश को पूरे देश में शर्मसार करने वाली है. उन्होंने कहा कि युवा कांग्रेस राज्यपाल से मांग करती है कि वह अपनी संवैधानिक शक्तियों का प्रयोग करके इस घोटाले की जांच सिटिंग जज से करवाएं ताकि इस घोटाले में संलिप्त भ्रष्टाचारियों को सजा मिल सके.
नीरज शर्मा ने आरोप लगाते हुए कहा कि यह बड़े ही शर्म की बात है कि स्वास्थ्य विभाग में हुए खरीद घोटाले में विभाग के एक निदेशक की गिरफ्तारी के बाद प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने अपने पद से इस्तीफा देकर जनता का ध्यान इस घोटाले से भटकाने का काम किया है.