धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने बोर्ड परिसर में छठी से 10वीं कक्षा के कला विषय के पाठ्यक्रम में संशोधन करने के लिए कला विषय विशेषज्ञों की कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला की अध्यक्षता बोर्ड सचिव धर्मेश रामोत्रा ने की.
बोर्ड सचिव ने कहा कि छठी से 10वीं कक्षा के कला विषय की पुस्तकों को ज्यादा से ज्यादा रोचक बनाया जा सके, इसके लिए सुझाव आमंत्रित किए जाते हैं, ताकि विद्यार्थी इस विषय को रुचि लेकर पढ़ सके.
विशेषज्ञों ने कहा कि हिमाचली कला को कला विषय की पुस्तकों में शामिल किया जाना चाहिए. कला की पुस्तकों में चित्र कंप्यूटर के बजाय हाथ से बनाए जाने चाहिए. बोर्ड सचिव ने विशेषज्ञों से प्राप्त सुझावों को कार्यान्वित रुप प्रदान करने का आश्वासन दिलाया.