धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय में महिला अध्ययन केंद्र स्थापित होने जा रहा है. बुधवार को विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सत प्रकाश बंसल ने कहा कि यह केंद्र विश्वविद्यालय से पढ़ाई करके जाने वाली छात्राओं के संपर्क में रहेगा. उनकी करियर काउंसलिंग के लिए हर संभव मदद की जाएगी. कुलपति विश्वविद्यालय के देहरा-शाहपुर और धर्मशाला परिसरों में छात्र-छात्राओं के लिए आयोजित स्पर्धाओं के विजेताओं को सम्मानित करने के लिए आयोजित समारोह के दौरान बोल रहे थे.
उन्होंने कहा कि विवि में स्थापित होने जा रहे महिला अध्ययन केंद्र के माध्यम से छात्राओं में उद्यमिता कौशल को विकसित करने के लिए मदद की जाएगी. छात्राओं का एक ग्रुप बुनाया जाएगा. उन्होंने कहा कि सरकार से मिलने वाली कोई ग्रांट या गैर सरकारी संगठनों की मदद से उनकी सहायता की जाएगी. कुछ सफल महिला उद्यमियों की डाक्यूमेंट्री भी बनवाई जाएंगी. जिसे छात्राओं को दिखाया जाएगा, इससे उनका उत्साहवर्धन होगा.
विश्वविद्यालय से पढ़ाई करके निकलने वाले विद्यार्थी सफल उद्यमी बनें, इसके लिए प्रयास किए जाएंगे विवि की कई छात्राएं गांवों से संबंध रखती हैं तो इसके लिए प्रयास रहेगा कि उनके गांव में अगर समूह बनाकर कोई रोजगार आरंभ किया जा सकता है तो उसे बढ़ावा दिया जाएगा. इससे उस गांव की महिलाओं को भी रोजगार के अवसर मिल पाएंगे.