कांगड़ा: गुरुवार को ज्वालामुखी उपमंडल की दरीण (गगडूही) पंचायत के जमूली गांव में खुले शराब के ठेके के विरोध में स्थानीय महिलाओं ने जमकर प्रदर्शन किया. ठेके के विरोध में बुलंद कर रही महिलाओं के धरने की सूचना मिलते ही प्रशासनिक अमला भी उक्त क्षेत्र में पहुंच गया.
एसडीएम ज्वालाजी राकेश शर्मा, आबकारी विभाग के अधिकारी कपिल, इंस्पेक्टर राजीव जसवाल ने महिलाओं को आश्वस्त किया कि उक्त क्षेत्र के चौक में अगर सभी लोग ठेके को न खोलने के विरोध में है, तो ठेका नहीं खोला जाएगा. इसी बीच सभी लोगों की रजामंदी से ये निर्णय लिया गया कि, जब तक ठेके को खोलने के लिए दूसरी जगह नहीं ढूंढ ली जाती, तब तक ठेका बंद रहेगा.
बता दें कि बीते हफ्ता पहले भी जमूली गांव में शराब ठेका खोलने को लेकर क्षेत्र की महिलाओं ने विरोध प्रदर्शन किया था और ज्वालामुखी के एसडीएम राकेश कुमार शर्मा को ज्ञापन भी सौंपा था.
जानकारी देते एसडीएम ज्वालाजी राकेश शर्मा महिलाओं का आरोप था कि शराब के ठेकेदार की ओर से पिछले रात ही सामान रख दिया गया था, लेकिन सुबह जब गांव की महिलाओं को ठेका खुलने की बात पता चली तो क्षेत्र की सैंकड़ों महिलाओं ने ठेके का विरोध करते हुए प्रदर्शन किया. पंचायत के पूर्व प्रधान व मौजूदा उप-प्रधान विजय कुमार ने बताया कि ठेका खुलने से क्षेत्र की महिलाओं में रोष है.
शराब के ठेकेदार ने बताया कि जमूली में ठेका नियमों के तहत ही खोला जा रहा है, जिसको लेकर संबधित विभाग की मंजूरी ली गई है. उन्होंने बताया कि ठेका बंद होने के चलते उसे काफी नुकसान हो रहा है. जिससे अधिकारियों से मांग करते है कि अगर यहां गांव वाले ठेके का विरोध कर रहे है, तो विभाग उन्हें साथ लगती जगह पर ठेका खोलने की अनुमति जल्द प्रदान करे, ताकि उन्हें भी किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े.
एसडीएम ज्वालाजी राकेश शर्मा ने बताया कि जमुली में ठेके को लेकर हो सभी लोगों के साथ बातचीत कर के मुद्दे को सुलझा लिया गया है. उन्होंने बताया कि साथ ही लोगों को आश्वस्त किया गया है कि चौक में ठेके को नहीं खुलने दिया जाएगा.