धर्मशाला: प्रदेश सरकार द्वारा भले ही हिमाचल में महिलाओं को किराए में 50 फीसदी छूट दी जा रही हो, लेकिन कई ऐसे रूट हैं जिनमें महिलाओं को किराए में छूट नहीं मिलेगी. धर्मशाला की अगर बात करें तो 36 रूट ऐसे हैं जिनमें महिलाओं को हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसों में किराए में 50 फीसदी छूट नहीं मिलेगी. परिवहन निगम अधिकारियों की मानें तो धर्मशाला डिपो के 108 रूट हैं. 108 रूटों में से 36 रूट आउट ऑफ स्टेट और 72 रूट जोकि इंटर स्टेट के हैं. धर्मशाला डिपो के 108 रूटों में केवल 72 रूटों पर ही हिमाचल की महिलाएं सरकार की 'नारी को नमन' योजना का लाभ उठा सकती हैं.
बता दें कि 1 जुलाई से प्रदेश (concession to women in HRTC bus) के मुख्यमंत्री जयराम ने धर्मशाला बस अड्डे से बस को हरी झंडी दिखाकर उक्त योजना का शुभारंभ किया था. अब ऐसे में सबसे बड़ा सवाल ये खड़ा हो रहा था कि हिमाचल की बसें हिमाचल से बाहर भी जाती हैं तो क्या उनमें भी महिलाओं को किराए में छूट मिलेगी? महिलाओं के इस प्रश्न को हल करते हुए परिवहन निगम के अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि अगर बस धर्मशाला से पठानकोट के लिए जा रही है तो उसमें महिलाओं को 50 फीसदी छूट का प्रावधान नहीं होगा.