ज्वालामुखी : वैश्विक महामारी कोरोना के महासंकट के बीच राहत व बचाब कार्यों में सबसे आगे रहकर नेतृत्व करने वाले कांगड़ा के उपायुक्त राकेश कुमार प्रजापति को जहां इंडिया टुडे मैगजीन द्वारा ‘द रियल एक्शन हीरो’ का खिताब दिए जाने के बाद बधाइयों का तांता लगा हुआ है.
वहीं, ज्वालामुखी की कैंसर पीड़ित एक महिला ने अपने ही अंदाज में प्रजापति के लिए भविष्य के लिए शुभकामनाएं व बधाई दी है. ज्वालामुखी की निकटवर्ती ग्राम पंचायत टिहरी की बीमार महिला सिमरन देवी ने जिलाधीश तक अपना संदेश पहुंचाने के लिए ईटीवी भारत से आग्रह किया कि उनकी शुभकामनाएं व आशीर्वाद का संदेश उस इंसान तक पहुंचाए.
कैंसर पीड़ित महिला ने जिलाधीश को दिया ये आशीर्वाद जिसने बेहद कठिन समय में उसकी सहायता करके परोपकार किया था. सिमरन देवी का संदेश है कि राकेश प्रजापति दीर्घ आयु हों और उन्हें ईश्वर जीवन की हर ऊंचाई को छूने का मौका दे. इसी तरह ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा के साथ प्रजापति प्रजाहितकारी बने रहें.
गौरतलब है कि सिमरन देवी वही, महिला है जो लंबे समय से कैंसर की बीमारी से पीड़ित हैं. चंडीगढ़ के एक अस्पताल में उपचाराधीन होने के साथ लॉकडाउन के कारण जब सिमरन देवी को अपनी कीमोथेरेपी करवाने के लिए चंडीगढ़ जाना था, तो पूरे देश में लागू लॉकडाउन की बंदिशें उनके कदम रोक रही थी.
लेकिन चंडीगढ़ जाने हेतु कर्फ्यू पास बनाने के लिए जब स्थानीय प्रसाशन ने आनाकानी की तो अपनी पंचायत की प्रधान से सम्पर्क करके जिलाधीश से सम्पर्क किया था. हालांकि पहली बार फोन करने पर जिलाधीश महोदय फोन नहीं उठा पाए थे, परन्तु 10 मिनट के भीतर ही जिलाधीश ने वापस कॉल करके सबंधित परिवार की समस्या के बारे में पूछा था.
प्रधान से सिमरन देवी के कैंसर से पीड़ित होने की बात सुनकर राकेश प्रजापति ने कहा था कि अगर मरीज 2 दिन का इंतज़ार करे तो वह उसके लिए चंडीगढ़ तक एम्बुलेंस का भी इंतजाम कर सकते हैं, यदि आपातकाल है तो 2 घण्टे के भीतर आपको कोविड ई-पास जारी कर दिया जाएगा.
लॉकडाउन की बेहद सख्त अवधि के बाबजूद मामले को गम्भीरता से समझते हुए पीड़ित परिवार को जिलाधीश ने एक घण्टे के भीतर ही कोविड ई-पास पीड़ित परिवार के व्हाट्सएप पर जारी करके मरीज को चंडीगढ़ ले जाने के लिए आ रही समस्या का समाधान कर दिया था.
उस समय भी सोशल मीडिया पर राकेश प्रजापति की इस सतर्कता का चारों तरफ गुणगान हुआ था. सिमरन देवी ने बताया कि उसके पश्चात भी उसकी 2 बार कीमोथेरेपी हुई हैं, जिसके लिए जिलाधीश महोदय ने उनकी सहायता की थी.
वहीं, जब महिला ने बताया कि जब उसे जानकारी मिली कि जिलाधीश को बेहतर काम करने के लिए कोई बड़ा पुरस्कार मिला है. ये सुनकर उनकी आंखों से खुशी के आंसू छलक उठे और कहा भगवान मानवता के इस सच्चे प्रहरी को लंबी आयु दें.