नूरपुरः नशे के खिलाफ चलाये गए अभियान के तहत कांगड़ा के नूरपुर में आए दिन नशा तस्कर पकड़े जा रहे हैं.सोमवार को थाना डमटाल के तहत आने वाले गांव नागलियां में पुलिस ने एक घर से 350 किलोग्राम चूरापोस्त और एक देसी कट्टे समेत एक महिला को गिरफ्तार किया है.
महिला तस्कर के घर से मिला 350 किलोग्राम चूरापोस्त...देशी कट्टा भी बरामद - कांगड़ा350 किलोग्राम चूरापोस्त
नशे के खिलाफ चलाये गए अभियान के तहत कांगड़ा के नूरपुर में आए दिन नशा तस्कर पकड़े जा रहे हैं. सोमवार को थाना डमटाल के तहत आने वाले गांव नागलियां में पुलिस ने एक घर से 350 किलोग्राम चूरापोस्त और एक देसी कट्टे समेत एक महिला को गिरफ्तार किया है.
महिला काफी समय से नशा तस्करी कर रही थी, जिसकी शिकायत पुलिस को मिली थी. डीएसपी साहिल अरोड़ा ने बताया कि पुलिस टीम ने शिकायत के बाद महिला के घर में छापेमारी की तो उसके घर से 350 किलो चूरापोस्त और एक देसी कट्टे समेत 10 जिंदा कारतूस बरामद किए गए.
आरोपी महिला की पहचान आशा देवी के रूप में हुई है. पुलिस ने महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ेःकांगड़ा एयरपोर्ट विस्तारीकरण को लेकर CM से मिला पंचायतों का प्रतिनिधिमंडल, जयराम ने दिया आश्वासन