ज्वालामुखी/ कांगड़ा: उपमंडल ज्वालामुखी की गुम्मर पंचायत के गांव शांतला में खेतों में जहरीली दवा के छिड़काव के कारण एक महिला और उसका जेठ बेहोश हो गए. घटना के बाद दोनों लोगों को इलाज के लिए ज्वालाजी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका उपचार किया जा रहा है.
मिली जानकारी के अनुसार शांतला गांव में महिला ऊषा देवी और उसका जेठ रत्न चंद अपने घर पर ही थे. इसी बीच शाम को वो खेतों में घास लेने गए तो उन्हें चक्कर आने लगे और घर आकर बेहोश हो गए. महिला व उसके जेठ का आरोप है कि उसके ही एक रिश्तेदार ने उनके खेत मे जहरीली दवा का छिड़काव किया था, जिससे वो बीमार पड़ गए.
महिला उषा देवी के बेटे अंकित ने बताया कि बुधवार शाम को उनके घर के बाहर बने खेतों में उनके ही एक रिश्तेदार ने जहरीली दवाई का छिड़काव कर दिया, जिसके कारण उसकी मां और ताऊ बेहोश हो गए. उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पुलिस व प्रधान को दी गई है, लेकिन इसको लेकर कोई कार्रवाई नहीं हुई.
ज्वालामुखी अस्पताल के सीनियर डॉक्टर पवन ने बताया कि किसी दवाई का छिड़काव होने से दो लोगों को चक्कर, उल्टियां और बेहोशी की अवस्था में लाया गया था. दोनों की हालत खतरे से बाहर है और उनका इलाज चल रहा है.
ये भी पढ़ें:इस दिन से शुरू हो रही DElEd री-अपीयर परीक्षार्थियों की अनुपूरक परीक्षाएं, देखें डेटशीट