धर्मशालाः पर्यटन नगरी धर्मशाला में बुधवार दोपहर को मौसम ने अचानक करवट बदल ली, हालांकि सुबह से ही सूरज और बादलों के बीच आंख मिचौली का खेल चल रहा था, लेकिन दोपहर बाद धर्मशाला व उसके साथ लगते क्षेत्रों में तेज हवाओं के साथ बारिश भी हुई.
वहीं, धौलाधार पर्वत श्रृंखला पर हल्का ताजा हिमपात होने से तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. पिछले कुछ दिनों से धर्मशाला व इसके आसपास के क्षेत्रों में तापमान बढ़ने से लोगों ने स्वेटर और जैकेट आदि पहनना छोड़ दिए थे, लेकिन अचानक मौसम में बदलाव आने से लोगों को गर्म कपड़ों का सहारा लेना पड़ा.
आगामी 3 दिनों तक मौसम खराब
एक ओर जहां पहाड़ी क्षेत्रों में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई तो वहीं, मैदानी इलाकों में हल्की बूंदाबांदी के साथ तेज हवाएं चलती रही. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले 3 दिनों तक जिला कांगड़ा व इसके आसपास के क्षेत्रों में गरज के साथ बारिश होने व तेज हवाएं चलने का भी अनुमान लगाया गया है. मौसम विभाग के अनुसार बुधवार के दिन धर्मशाला में अधिकतर अधिकतम तापमान 22.6 सेल्सियस रहा. वहीं, न्यूनतम तापमान 10.4 सेल्सियस दर्ज किया.
लोगों को बढ़ते तापमान से मिली राहत
इस बारिश के बाद क्षेत्र के लोगों को बढ़ते तापमान से भी राहत मिली है. पर्यटन नगरी धर्मशाला घूमने के लिए आने वाले पर्यटकों ने भी इस मौसम का आनंद लिया. वहीं, मैक्लोडगंज, नड्डी, भागसूनाग, डल लेक, धर्मकोट आदि पर्यटन स्थलों पर भी बारिश होने से मौसम खुशनुमा बन गया.
पढ़ें:हिमाचल की सेहत का हाल: सीटी स्कैन मशीन की कीमत 55 लाख, मरम्मत पर खर्च कर दिए 2.77 करोड़