धर्मशाला: कांगड़ा जिला के 15 विधानसभा क्षेत्रों पर मतदान रविवार को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ. जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त कांगड़ा संदीप कुमार ने बताया कि कांगड़ा जिला में करीब 70.52 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़ें: हिमाचल में रिकॉर्डतोड़ वोट, 71 फीसदी मतदान से किसको संजीवनी, किसको चोट?
संदीप कुमार ने कहा कि मौसम साफ रहने के अलावा इस साल चुनाव में पहली बार हिस्सा ले रहे मतदाताओं, दिव्यांगों ने मतदान के आंकड़ों में वृद्धि में अहम योगदान दिया और इस कारण इस साल मतदान का प्रतिशत 2014 के 64.5 प्रतिशत को पार कर गया.
ये भी पढ़ें: स्मार्ट यूनिफॉर्म के लिए बच्चों को करना पड़ेगा इंतजार, अब इस कारण होगी देरी
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि सभी विधानसभा क्षेत्रों में रविवार की सुबह 7 बजे से मतदान आरम्भ हुआ और शाम 6 बजे के बाद भी कई मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतारों के कारण मतदान देर तक चलता रहा.
इन विधानसभाओं में इतने प्रतिशत हुआ मतदान
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र नूरपुर में 72.93 प्रतिशत, विधानसभा क्षेत्र इन्दौरा में 72.68 प्रतिशत, विधानसभा क्षेत्र फतेहपुर में 71.05, विधानसभा क्षेत्र ज्वाली में 71.39, विधानसभा क्षेत्र ज्वालामुखी में 71.12 और विधानसभा क्षेत्र जयसिंहपुर में 63.77 विधानसभा क्षेत्र सुलह 70.23, विधानसभा क्षेत्र नगरोटा बगवां में 73.45, विधानसभा क्षेत्र कांगड़ा में 75.03, विधानसभा क्षेत्र शाहपुर में 71.95, विधानसभा क्षेत्र धर्मशाला में 71.21, विधानसभा क्षेत्र पालमपुर में 69.27 तथा विधानसभा क्षेत्र बैजनाथ में 65.15 प्रतिशत, जसवां परागपुर में 69.31 प्रतिशत तथा देहरा में 68.09 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया.