कांगड़ा:शहर के रहने वाले विशाल सिंधी इन दिनों अपने स्केच आर्ट के चलते चर्चाओं में हैं. विशाल ने ना केबल प्रसिद्ध शक्तिपीठ ब्रजेश्वरी माता के मंदिर का स्केच तैयार किया है, बल्कि कांगड़ा के उपायुक्त राकेश कुमार प्रजापति और एसपी विमुक्त रंजन का भी स्केच बना कर उन्हें भेंट किया है.
धोनी-बाहुबली समेत कई सेलेब्स के बनाए स्केच
एसडीम कांगड़ा अभिषेक, जतिन लाल एडीसी मंडी, डीआईजी इंटेलिजेंस संतोष पटियाल, कांगड़ा पुलिस थाना के एसएचओ भरत भूषण, डीएसपी सुनील राणा के स्केच तैयार करके भी उन्हें भेंट किए हैं. वहीं उच्च अधिकारियों ने भी विशाल की इस कला की तारीफ की है. साथ ही विशाल ने बॉलीवुड स्टार सलमान खान, शाहरुख खान और भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का भी स्केच तैयार किया है.