धर्मशाला: पीजी कॉलेज धर्मशाला (PG College Dharamshala) में बीए, बीएससी व बीकॉम के वर्ष 2018-2021 के पास आउट जिला कांगड़ा के मेधावियों छात्रों को बुधवार को स्मार्ट फोन से नवाजा गया. जिसके लिए कॉलेज में एक समारोह का आयोजन भी किया गया. समारोह में धर्मशाला के विधायक विशाल नेहरिया ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की और सभी मेधावियों छात्रों को स्मार्ट फोन वितरित (Vishal Nehria distribute Smartphone to students) किए.
इस अवसर पर विधायक विशाल नेहरिया ने कहा कि मेधावियों को सम्मानित करने में सरकार ने अहम कड़ी जोड़ते हुए अब स्मार्ट फोन वितरित किए हैं. उन्होंने कहा कि डिजिटल इंडिया की पीएम नरेंद्र मोदी की मुहिम को सब मिलकर साकार करेंगे. अब देश में 5जी नेटवर्क शुरू किया गया है. ऐसे में मिलकर नए भारत की ओर बढ़ना (Smartphone distribute to College students ) है. उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी अब नशे से दूर है और मेरिट में आने वाले छात्र इसका बहुत बड़ा उदाहरण है. ये मेधावी अन्य छात्रों को भी रास्ता दिखा रहे हैं. उन्होंने कहा कि नारी शक्ति मेरिट सूची के साथ-साथ हर स्थान में आज देश को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है.