पालमपुर: हिमाचल विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार (Himachal Assembly Speaker Vipin Singh Parmar) ने बुधवार को कांगड़ा जिले की ग्राम पंचायत हैंजा (Gram Panchayat Hanja) में 120 लाख के शिलान्यास किए. इस दौरान उन्होंने 35 लाख से निर्मित होने वाले नवगठित हैंजा पंचायत भवन, 6.48 लाख से निर्मित होने वाली पुली और हैंजा से भवारना खास वया गरलादई स्वर्गजन सड़क पर सून्न खड्ड पर 88.60 लाख ने निर्मित होने वाले पुल का शिलान्यास भी किया.
हैंजा में जनसभा को संबोधित करते हुए विधान सभा अध्यक्ष ने (Vipin Singh Parmar) कहा कि सुलह हलके में सड़कों, पुलों और भवनों पर लगभग 300 करोड़ रुपये व्यय किये जा रहे हैं और इसमें 70 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुके हैं. उन्होंने कहा कि सुलह विधान सभा क्षेत्र (Sullah Assembly Constituency) के सर्वांगीण विकास के लिए वे प्रतिबद्ध हैं और ग्रामीण स्तर तक विकास योजनाओं को सुनिश्चित बनाया जा रहा है.
विपिन सिंह परमार ने कहा कि लोगों की मांग के अनुरूप और विकास को और तेज गति देने के लिये हलके में 14 नई पंचायतें बनाई गई हैं. उन्होंने कहा कि गरलादई बड़े क्षेत्र में फैली पंचायत थी, हैंजा के लोगों को अपने कार्य के दूर जाना पड़ता था, लेकिन वर्षों पुरानी मांग पर नई पंचायत हैंजा का गठन करवाया गया ताकि लोगों को सुविधा हो और विकास को गति प्राप्त हो सके.