पालमपुर:जल जीवन मिशन केंद्र सरकार की (Jal Jeevan Mission in Himachal) महत्वाकांक्षी योजना है, इसमें हर घर में नल से शुद्ध पेयजल उपलब्ध करवाया जा रहा है. हिमाचल प्रदेश में हर घर में नल से जल उपलब्ध करवाने के लक्ष्य को वर्ष 2022 में हासिल कर लिया जायेगा. यह जानकारी विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने शनिवार को सुलह निर्वाचन क्षेत्र की ग्राम पंचायत थुरल खास के गांव सेदू में विद्युतीकृत हैंडपंप का लोकार्पण करने (electrified hand pump in Thural Khas) के उपरांत लोगों को सम्बोधित करते हुए दी.
विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने कहा कि (Vipin Singh Parmar in Thural Khas) जल जीवन मिशन (जेजेएम) की घोषणा के बाद से लेकर अब तक राज्य में 5 लाख से ज्यादा नल से जल कनेक्शन प्रदान किए गए हैं और इस योजना वर्ष 2021-22 में पूरे राज्य में 2.08 लाख नल से जल कनेक्शन प्रदान करने का लक्ष्य है. उन्होंने कहा कि सुलह हलके में भी जल जीवन मिशन में पेयजल सुधार पर लगभग 100 करोड़ रुपये व्यय किये जा रहे हैं और हजारों नल लगाकर लोगों को लाभान्वित किया गया है.
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि (Vipin Singh Parmar in Thural Khas) पेयजल योजना कन्गेहण-ठम्बू के अंतर्गत गांव सेदू और भंहू को एक सप्ताह में शुद्ध और भरपूर पेयजल योजना उपलब्ध होगी. इसमें 40 लाख रुपये ओवर हेड टैंक निर्माण और क्षेत्र की सभी पुरानी पाइपों को बदल पर व्यय किये गये हैं.
उन्होंने बताया कि सेदू में सिंचाई सुविधा उपलब्ध करवाने के दृष्टिगत उठाऊ सिंचाई योजना का निर्माण प्रस्तावित है और इस पर लगभग सवा करोड़ रुपए व्यय होंगे और 45 हेक्टर क्षेत्र को सिंचाई सुविधा उपलब्ध होगी.
उन्होंने कहा कि साथ लगती पंचायत कोना में भी जल जीवन मिशन के तहत 40 लाख रुपये व्यय किये जा रहे हैं. इसके अतिरिक्त ग्राम पंचायत डूहक के लिए भी नाबार्ड में उठाऊ सिंचाई योजना डूहक धनियारा का कार्य प्रस्तावित है और इस योजना में भी लगभग डेढ़ करोड़ रुपए व्यय किए जाएंगे. विपिन परमार ने बताया कि महाराजा संसार चन्द मेमोरियल राजकीय महाविद्यालय थुरल में लाइट व्यवस्था के लिए 13 लाख रुपये स्वीकृत किये गये हैं. उन्होंने शमशान घाट सड़क मार्ग के लिए 5 लाख तथा 2 महिला मंडलो को 11-11 हजार रुपए देने की भी घोषणा की. वहीं, इस अवसर पर थुरल खास प्रधान चंद्रेश गौतम अन्य पंचायत के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें: ऊना क्षेत्रीय अस्पताल में हुआ घुटनों का सफल रिप्लेसमेंट, अब मरीजों को चंडीगढ़ या पंजाब का नहीं करना पड़ेगा रुख