कांगड़ा/पालमपुर: विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने शनिवार को ग्राम पंचायत बसकेहड़ में 60 लाख की लागत से बसकेहड़-खबली सड़क (assembly speaker inaugurates Baskehar Khabli road) और साढ़े 3 लाख से बने राणा क्लब भवन का लोकार्पण (assembly speaker inaugurates Rana Club Bhawan) किया. लोकार्पण करने के उपरांत लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सुलाह हलके में सड़कों, भवनों और पुलों पर लगभग 300 करोड़ रुपये की राशि व्यय की जा रही है.
इससे पहले विधानसभा अध्यक्ष ने भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर उन्हें याद किया (Vipin Singh Parmar on atal vajpayee)और उनकी तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित की. उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री ने बहुत सी कल्याणकारी योजनाएं आरंभ की थी और वर्तमान सरकार उन्हीं योजनाओं को आगे बढ़ा रही है. परमार ने पंचायत घर की ऊपरी मंजिल के निर्माण के लिए राशि उपलब्ध करवाने, 4 महिला मंडलों को 11-11 हजार और सरकारी स्कूल के बच्चों को संस्कृति कार्यक्रमों के प्रोत्साहन के लिए 5 हजार देने की घोषणा (assembly speaker on atal bihari) की.
परमार ने कहा कि सुलह के लोगों ने बहुत प्रेम, प्यार और सहयोग उन्हें दिया है, उसके लिये वे हमेशा ऋणी रहेंगे. मतदाता की भूमिका में भाग्य विधाता के रूप में बहुत बड़ी जिम्मेदारी उन्हें दी है. उन्होंने कहा कि इलाके की खुशहाली और तरक्की के लिए ही सरकारें योजनाएं बनाती हैं. पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार ने डरोह में पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय दिया था और यह संस्थान इस क्षेत्र की खुशहाली का कारण बना.