पालमपुर: विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने आज शुक्रवार को सुलह विधानसभा क्षेत्र के नोरा में 16 से 18 मार्च तक मनाए गए होली उत्सव के समापन समारोह में हिस्सा (Parmar concludes Holi festival in Nora)लिया. इस दौरान परमार ने कहा कि प्रदेश की संस्कृति, साहित्य और भाषाओं के विकास पर राज्य सरकार ने विशेष बल दिया. उन्होंने कहा नोरा के होली ने अपनी पारंपरिक भव्यता के कारण एक अलग पहचान बनाई.
नोरा होली उत्सव का समापन: विधानसभा अध्यक्ष परमार ने किया कलाकरों को सम्मानित, ये की घोषणा - Parmar concludes Holi festival in Nora
विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने आज शुक्रवार को सुलह विधानसभा क्षेत्र के नोरा में 16 से 18 मार्च तक मनाए गए होली उत्सव के समापन समारोह में हिस्सा (Parmar concludes Holi festival in Nora)लिया.
इस अवसर कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत भी किए,जिन्हें परमार ने सम्मानित किया.परमार ने इस दौरान मेला कमेटी को 31 हजार रुपए और शोचालय निर्माण के लिए 2.20 लाख रुपए देने की घोषणा की. इसके पहले परमार ने सिद्धपीठ माता पिण्डेश्वर मंदिर में पूजा -अर्चना की. वहीं, इस अवसर पर मेला कमेटी के प्रधान संदीप धीमान व नोरा पंचायत के प्रधान विकास धीमान सहित पंचायत के लोग बड़ी संख्या में मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें : धर्मगुरु दलाई लामा का मैक्लोडगंज में प्रवचन: बोले- मैं अच्छा हूं और डॉक्टर के साथ बॉक्सिंग खेल सकता हूं