हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

सुलह की बलोटा पंचायत पहुंचे परमार, इन परियोजनाओं से लोगों को कराया अवगत

विकास परियोजना के अंतर्गत सुलह विधानसभा की 10 पंचायतों में पेयजल सुधार के लिए (Vipin Parmar reached Sullah) 35 करोड़ रुपए की महत्वकांक्षी योजना स्वीकृत की गई है. यह बातें विधान सभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने सुलह हलके की ग्राम पंचायत बलोटा (Parmar in Gram Panchayat Balota) में सात लाख रुपए की लागत से निर्मित पंचायत भवन के अपवर्धन कार्य के लोकापर्ण करने के उपरांत कही.

Vipin Parmar reached Sullah
सुलह की बलोटा पंचायत पहुंचे परमार

By

Published : Dec 12, 2021, 6:36 PM IST

धर्मशाला:विकास परियोजना के अंतर्गत सुलह विधानसभा की 10 पंचायतों में पेयजल सुधार के लिए (Vipin Parmar reached Sullah) 35 करोड़ रुपए की महत्वकांक्षी योजना स्वीकृत की गई है. इस योजना में दंरग, धोरन, घनेटा, परौर, खरोठ, पनापर, गगल, मालनू, पुन्नर तथा रमेहड़ के 45 गांवों को 12 नलकूप के माध्यम से पेयजल आपूर्ति की जाएगी और इससे लगभग 26 हजार आबादी लाभान्वित होगी. यह बातें विधान सभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने सुलह हलके की ग्राम पंचायत बलोटा में सात लाख रुपए की (Parmar in Gram Panchayat Balota) लागत से निर्मित पंचायत भवन के अपवर्धन कार्य के लोकापर्ण करने के उपरांत कही.

उन्होंने कहा कि पुड़वा तथा बलोटा में पेयजल सुधार के लिए जल जीवन मिशन के तहत सभी पुरानी पेयजल पाईपों को बदलने पर एक करोड़ रुपए व्यय किये जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि (Inauguration of Panchayat Bhawan Balota) उठाऊ सिंचाई योजना पुड़वा के निर्माण पर 1.19 करोड़ रुपए व्यय किये जा रहे हैं और इसका 80 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है.

उन्होंने कहा कि उठाऊ सिंचाई योजना पुड़वा बलोटा (Balota Pudwa Irrigation Scheme) के निर्माण पर 76 लाख, उठाऊ पेयजल योजना क्यारवां तथा चौकीजोना पर तीन करोड़, उठाऊ सिंचाई योजना नौरा पर 2.70 करोड़ रुपए व्यय किये जा रहे हैं और इन योजनाओं को 70 प्रतिशत कार्य पूर्ण कर लिया गया है. जिससे आने वाले समय में इस क्षेत्र के किसानों तथा बागवानों को खेतों तक सिंचाई सुविधा उपलब्ध होगी.

परमार ने कहा कि परौर-धीरा-नौरा-पुड़वा सड़क के विस्तार एवं सुधार पर 21.71 करोड़ रुपए व्यय किये जा रहे हैं. जबकि, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पुड़वा के अतिरिक्त भवन पर 86 लाख एवं कला मंच पर 3.50 लाख रुपए व्यय किये जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि पनहार, बच्छवाई, दनेई, डगेरा, नौरा, बलोटा, नौरा थलियाल, नौरा क्यारवां और क्यारवां पनहार सड़कों के टारिंग कार्य पर 1.64 करोड़ रुपए व्यय किये गये हैं.

परमार ने मुख्यमंत्री राहत कोष के (Parmar on CM relief fund) अंतर्गत 23 लाभार्थियों को 1.91 लाख रुपए के चैक भी वितरित किए. वहीं, बेटी है अनमोल योजना के अंतर्गत 13 बेटियो को 12-12 हज़ार की एफडी प्रदान की गई तथा शगुन योजना के अंतर्गत 12 बेटियों को 31-31 हज़ार की को चौक प्रदान की गई.

इस अवसर पर उन्होंने स्थानीय निवासी व समाजसेवी सेवानिवृत कर्नल डीएस तनोत्रा की यादगार में प्रवेश द्वार बनवाने की घोषणा भी की. कार्यक्रम के दौरान लोक सम्पर्क विभाग के कलाकारों द्वारा गीत-संगीत के माध्यम से सरकार की नीतियों एवं कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई. इस अवसर पर बच्चों द्वारा प्रस्तुत किये गये कार्यक्रमों के लिए उन्होंने प्रोत्साहन के लिए 10 हजार रुपए देने की घोषणा की. इसके पश्चात परमार ने संगम पैलेस अरला में (Vivek kumar Himachal) सीडीएस विपिन रावत (CDS Bipin rawat Death) तथा कांगड़ा जिला की तहसील जयसिंहपुर के निवासी शहीद जवान विवेक कुमार को भावभीनी श्रद्धांजलि भी दी गई.

ये भी पढे़ं:जयराम सरकार की दमनकारी नीतियों से कर्मचारी खासे परेशान: पूर्व मंत्री प्रकाश चौधरी

ABOUT THE AUTHOR

...view details