हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

इन्वेस्टर्स मीट को लेकर धर्मशाला स्वास्थ्य विभाग ने कसी कमर, VIP को दी जाएगी मेडिकल असिस्टेंट सुविधा

धर्मशाला में आगामी 7 नवंबर को प्रस्तावित इन्वेस्टर्स मीट को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने अपने स्तर से तैयारियां पूरी कर ली है. इन्वेस्टर्स मीट में आने वाले वीआईपी को स्वास्थ्य विभाग की ओर से मेडिकल असिस्टेंट उपलब्ध करवाई जाएगी.

डॉ. गुरदर्शन गुप्ता, सीएमओ कांगड़ा

By

Published : Oct 30, 2019, 11:53 AM IST

धर्मशाला: जिला मुख्यालय धर्मशाला में 7 नवंबर को प्रस्तावित ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट के लिए स्वास्थ्य विभाग ने कमर कस ली है. इन्वेस्टर्स मीट में आने वाले वीआईपी को स्वास्थ्य विभाग की ओर से मेडिकल असिस्टेंट सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी.

कांगड़ा एयरपोर्ट सहित चिन्हित हैलीपैड पर मेडिकल टीमें और एंबुलेंस उपलब्ध रहेंगी. वहीं, जोनल अस्पताल धर्मशाला और टांडा मेडिकल कॉलेज में इन्वेस्टर मीट के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग ने एक-एक प्राइवेट वार्ड रिजर्व रखा है, जिनमें आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी.

जानकारी के अनुसार 7 और 8 नवंबर को धर्मशाला में होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर मीट में पीएम नरेंद्र मोदी, कई देशों के दूतावास, बड़े उद्योगपतियों सहित ढाई हजार के लगभग लोग आएंगे. जिनके लिए मेडिकल असिस्टेंट उपलब्ध करवाने की तैयारी स्वास्थ्य विभाग ने पूरी कर ली है.

इन्वेस्टर मीट के आयोजन स्थल पर स्वास्थ्य विभाग की विशेष टीम आवश्यक उपकरणों सहित तैनात रहेगी. इसके अतिरिक्त जोनल अस्पताल धर्मशाला और टांडा मेडिकल कॉलेज में मेडिकल विशेषज्ञों की टीमें तैनात रहेंगी.

वीडियो
सीएमओ कांगड़ा डॉ. गुरदर्शन गुप्ता ने कहा कि ग्लोबल इन्वेस्टर मीट में आने वाले वीआईपी के लिए मेडिकल असिस्टेंट उपलब्ध करवाने की तैयारी स्वास्थ्य विभाग ने पूरी कर ली है. आयोजन स्थल पर स्वास्थ्य विभाग की विशेष टीम आवश्यक उपकरणों सहित तैनात रहेंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details