ज्वालामुखी:लोक निर्माण विभाग द्वारा कथोग पंचायत के तहत आने वाले गांव डोल से भाटी मार्ग पर इन दिनों टायरिंग का कार्य शुरू किया गया था. जिसका वीडियो ग्रामीणों द्वारा सोशल मीडिया पर वायरल किया गया है. इस वायरल वीडियो में ग्रामीणों ने विभाग की गुणवत्ता पर सवाल उठाए हैं. साथ ही जिस ठेकेदार को विभाग ने काम दिया है, उसके काम की चेकिंग करने की भी मांग उठाई है.
बता दें कि स्थानीय BDC मैंबर नितिन ने मंगलवार को मौके पर पहुंचकर ठेकेदार द्वारा की जा रही टायरिंग की गुणवत्ता पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा है कि कि ठेकेदार द्वारा टायरिंग के जो नियम हैं, उस हिसाब से हमारी सड़क पर टायरिंग नहीं की जा रही है.