हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

धोखाधड़ी मामले में विजिलेंस टीम धर्मशाला ने दिल्ली में पकड़ा आरोपी, 2019 का है मामला - Fraud accused arrested from delhi

विजिलेंस टीम धर्मशाला ने 2019 में लाखों रुपए की धोखाधड़ी मामले में फरार एक आरोपी को दिल्ली से गिरफ्तार किया है. आरोपी को न्यायालय में पेश कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है. (Fraud in Himachal) (Vigilance team Dharamshala) पढ़ें पूरी खबर...

Vigilance team Dharamshala
धोखाधड़ी मामले में विजिलेंस टीम धर्मशाला ने दिल्ली से आरोपी को किया गिरफ्तार.

By

Published : Oct 15, 2022, 11:58 AM IST

धर्मशाला:2019 में लाखों रुपए की धोखाधड़ी मामले में फरार एक आरोपी को विजिलेंस थाना धर्मशाला की टीम पकड़ने में सफलतआ हासिल की है. आरोपी दिल्ली का रहने वाला है. आरोपी की पहचान सुभाष चंद के रूप में हुई है. जो ई/246 चौथा पुस्ता सोनिया विहार दिल्ली शर्मा कालोनी बुद्ध विहार का रहने वाला है. आरोपी के खिलाफ 26 सितंबर, 2019 को धारा 420, 120 बी के तहत मामला दर्ज किया गया था.

एसपी विजिलेंस बलवीर सिंह ने बताया कि आरोपी ने रूरल सर्विस डेवलपमेंट फाउंडेशन (आरएसडीएफ) नाम से एक सोसाइटी खोली थी. जो उत्तर प्रदेश, मेरठ में पंजीकृत थी. उन्होंने बताया कि इसके अंतर्गत वर्ष 2016-17 के दौरान लोकमित्र केंद्र की तर्ज पर पंचायत स्तर पर केंद्र खोलकर जिला कांगड़ा, मंडी व ऊना में करीब 150 से अधिक लोगों से लाखों रुपए की ठगी की गई.

धोखाधड़ी मामले में विजिलेंस टीम धर्मशाला ने दिल्ली से आरोपी को किया गिरफ्तारच

ठगी करने के बाद आरोपी वर्ष 2019 से फरार चल रहा था, जिसे विजिलेंस टीम धर्मशाला ने दिल्ली से गिरफ्तार किया है. आरोपी को न्यायालय में पेश कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है. विजिलेंस की टीम में इंस्पैक्टर अजीत कुमार, इंस्पैक्टर संदीप कुमार, सब इंस्पैक्टर प्रताप चंद, अनिल कुमार व चंदन कुमार शामिल थे.

(Fraud accused arrested from delhi) (Fraud in Himachal) (Vigilance team Dharamshala)

ये भी पढ़ें:Chitta smuggler caught in Karsog: करसोग में 25 वर्षीय युवक से 3.39 ग्राम चिट्टा बरामद, NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज

ABOUT THE AUTHOR

...view details