देहरा/कांगड़ा:जिला कांगड़ा के पटवार सर्किल रानीताल के पटवारी को विजिलेंस टीम धर्मशाला ने रिश्वत लेते रंगे हाथों हिरासत में लिया. आरोपी के खिलाफ आगामी कार्रवाई जारी है.
मामले में शिकायतकर्ता रविंदर सिंह सपुत्र भगवान सिंह निवासी रानीताल ने बताया कि आरोपी पटवारी कुलदीप कुमार उसकी जमीन का ततीमा काटने के एवज में 5000 रुपये रिश्वत के रूप में मांग रहा था. इस पर आरोपी की शिकायत विजिलेंस धर्मशाला में की.
शिकायतकर्ता ने बताया कि पटवारी ने ततिमा लेने के लिए सोमवार को पैसे सहित रानीताल पटवार खाना में बुलाया था. इस दौरान डीएसपी धर्मशाला बलवीर जसवाल के नेतृव में विजिलेंस टीम ने पूरा जाल बिछाया और सोमवार शाम करीब 4:30 बजे आरोपी को रंगे हाथों रिश्वत लेते गिरफ्तार किया.
डीएसपी बलवीर जसवाल ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि आरोपी पटवारी को हिरासत में लेने के बाद आगामी कार्रवाई जारी है. मंगलवार को आरोपी को स्पेशल जज के पास पेश किया जाएगा.
ये भी पढ़ें-प्रवासी मजदूर ने आत्महत्या से पहले बनाया वीडियो, ठेकेदार को बताया मौत का जिम्मेदार