धर्मशालाः सोशल मीडिया पर महिला के साथ तथाकथित मारपीट मामले को लेकर वायरल हुए वीडियो पर कांगड़ा पुलिस ने इस पर संज्ञान लिया है. वीडियो में विवाहिता के साथ ससुराल पक्ष की ओर से मारपीट करने के आरोप लगाए गए हैं.
पुलिस ने मौके पर पहुंच कर पीड़ित महिला की जोनल अस्पताल धर्मशाला में मेडिकल जांच करवाई है. वहीं, मामले में आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.
बाता दें कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था. वायरल वीडियो धर्मशाला के ही समीपवर्ती क्षेत्र का बताया जा रहा है. वीडियो भी एक महिला ने ही बनाया है, जिसमें उसने आरोप लगाए हैं कि वह अपनी रिश्तेदार को उसके ससुराल में छोड़ने आए थे. ससुराल पहुंचने पर पीड़ित महिला के ससुर ने उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी.
इतना ही नहीं वहां पर मौजूद एक पुरुष ने बीच-बचाव किया तो उसके साथ भी डंडे के साथ मारपीट की. इससे पीड़ित महिला के बाजू और पैर में चोट आई थी. वीडियो शूट करने वाली महिला का आरोप है कि जब उन्होंने वीडियो बनाना शुरु किया तो पीड़ित महिला के ससुराल के सदस्य कमरे में चले गए और उन्होंने अंदर से कुंडी लगा दी, जबकि महिला बाहर बैठकर ही रो रही थी.
इस वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद गुडिया हेल्पलाइन पर भी इसकी शिकायत हुई थी. जिस पर कांगड़ा पुलिस को मामले की जांच के लिए निर्देश दिए थे.
वहीं, पीड़ित ने आरोपी के खिलाफ महिला पुलिस थाना धर्मशाला में मामला दर्ज कर लिया है. एसपी कांगड़ा विमुक्त रंजन मामले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि मेडिकल रिपोर्ट और शिकायत पत्र के आधार पर महिला थाना धर्मशाला में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.