नूरपुर: विश्व हिंदू परिषद की वर्चुअल बैठक रविवार को सम्पन्न हुई. बैठक की अध्यक्षता विश्व हिंदू परिषद के प्रदेश धर्मप्रसार प्रमुख उदय पठानिया ने की. इस बैठक में नूरपुर जिला जिसमें चुवाड़ी, नूरपुर, फतेहपुर, ज्वाली व इंदौरा के विश्वहिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. बैठक में अलग अलग मुद्दों के बारे में विस्तृत चर्चा की गई.
विश्व हिंदू परिषद के प्रदेश धर्मप्रसार प्रमुख उदय पठानिया ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान मरकज के जमातियों का किस्सा सामने आया था. इस समय उस मुद्दे को उठाना उचित नहीं था क्योंकि उस समय कोरोना महामारी का काल था ओर पूरा प्रशासन उस समय डटा हुआ था. कोरोना काल मे जमातियों व मरकज के लोगों ने कोरोना महामारी को फैलाने का कार्य किया और हेल्थ वर्कर्स, पुलिस कर्मचारियों व अन्य पर थूक कर अपनी मानसिकता को दर्शाया.
उदय पठानिया ने कहा कि कुछ शरारती तत्व ऐसे है जो सोशल मीडिया पर इन लोगों के समर्थन में भ्रामक प्रचार कर रहे है. उदय पठानिया ने कहा कि फतेहपुर से किसी मुस्लिम समुदाय के लड़के ने फेसबुक पर हिंदुओं के खिलाफ टिप्पणी की थी, ऐसे लोग हिन्दू समाज की भावना को आहत कर रहे हैं और दोनों समुदायों के लोगों में घृणा पैदा कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि उस लड़के के खिलाफ शिकायत दर्ज होती है और कुछ देर बाद उसको छोड़ दिया जाता है.