देहरादून: उत्तराखंड एसटीएफ को बड़ी सफलता हाथ लगी है. एसटीएफ टीम ने ऑपरेशन के तहत विदेश भेजने के नाम पर लोगों से ठगी करने वाले गैंग के तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.एसटीएफ अधिकारियों ने बताया कि सूचना पर छापेमारी कर एक महिला सहित तीन लोगों को देहरादून राजपुर रोड स्थित 'केरी कंसल्टेंसी प्राइवेट लिमिटेड एजेंसी' से गिरफ्तार किया गया. छापेमारी के दौरान आरोपियों के पास से 36 पासपोर्ट, 35 सेलेक्शन लेटर, 15 मेडिकल रिपोर्ट्स सहित अन्य फर्जी दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स बरामद किये गए हैं.
गौर हो कि एसटीएफ ने कबूतरबाजी के अंतरराज्यीय गैंग का पर्दाफाश किया है. एसटीएफ की प्राथमिक जांच में पता चला है कि कबूतरबाज लोगों को विदेश भेजने के नाम पर हजारों लोगों को ठग चुके हैं. यह गिरोह मुख्यतौर पर सिंगापुर की स्टैमफोर्ड कंपनी (Stamford Company of Singapore) में नौकरी लगाने का फर्जी रैकेट चल रहा था. पुलिस के मुताबिक आरोपी रेफोर्ड इमिग्रेशन सर्विस एजेंसी (Rayford Immigration Service Agency) चलाकर हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश और उत्तर प्रदेश से काफी लोगों से लाखों रुपए ठगे हैं.