धर्मशालाःजिला मुख्यालय बुधवार को शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज की अध्यक्षता में हिमुडा के वरिष्ठ अधिकारियों और कर्मचारियों की एक बैठक आयोजित की गई. इस दौरान शहरी विकास मंत्री ने हिमुडा के अधिकारियों को लोगों को दी जा रही सेवाओं में गुणात्मक सुधार पर जोर देने को कहा है.
सुरेश भारद्वाज ने बैठक में लोगों के व्यापक हित के लिए समय रहते हुए सेवाएं देने पर जोर दिया और योजनाओं को प्रभावी तरीके से लागू करने के लिए लोगों की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखने के लिए अधिकारियों के आदेश दिए.
शहरी विकास मंत्री ने जन सेवाओं का लाभ प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए सेवा प्राप्त करने की प्रक्रिया को अधिक सरल, सुगम, सटीक और पारदर्शी बनाने पर जोर दिया. उन्होंने बैठक में हिमुडा की कार्यप्रणाली जानने के अलावा विभिन्न कार्यों एवं योजनाओं की वस्तुस्थिति और प्रगति के बारे में भी जाना.
इस दौरान उन्होंने योजनाओं को लागू करने में आ रही अड़चनों के बारे में भी जानकारी ली. उन्होंने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों से लोगों के व्यापक हित में बेहतर समन्वय और पूरे समर्पण से कार्य करने का आग्रह किया.
इसके अलावा हिमुडा के अधीक्षण अभियंता सुरिंदर वशिष्ठ ने परियोजनाओं के बारे में ब्रीफ प्रेजेंटेशन दी. इस अवसर पर धर्मशाला के विधायक विशाल नेहरिया, उपाध्यक्ष हिमुडा परवीन शर्मा, हिमुडा के अधीक्षण अभियंता सुरिंदर वशिष्ठ सहित नगर निगम, नगर नियोजन और हिमुडा के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे.