धर्मशालाः शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के कुरेला में वन विभाग की ओर से पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में हिमाचल की शहरी विकास मंत्री सरवीण चौधरी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. इस दौरान सरवीण चौधरी ने कहा कि सदाबहार और घने जंगल हिमाचल की शान हैं.
शहरी विकास आवास मंत्री ने कहा कि जंगलों के संरक्षण और हरित आवरण को बढ़ाने के लिए सरकार ने अनेक योजनाएं शुरू की गई हैं. वनों को रोजगार और आजीविका का साधन बनाने का प्रयास किया जा रहा है. इस मौके पर उनके साथ गांव के लोगों और अधिकारियों ने भी औषधीय पौधे रोपित किये. उन्होंने कहा कि पौधरोपण अभियान में प्रदेशभर में करीब एक करोड़ पौधे और धर्मशाला में 12 लाख पौधे लगाए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.
सरवीण चौधरी ने बताया कि इसी कड़ी में शाहपुर में 5 हैक्टेयर में 2,500 पौधे लगाए जाएंगे. प्रदेश सरकार प्रदेश में पौधारोपण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सरकार ने नई योजनाएं शुरू की हैं जिनमें विद्यार्थी वन मित्र योजना, वन समृद्धि जन समृद्धि योजना के अतिरिक्त वन रक्षकों को हथियार उपलब्ध करवाना और पुरस्कृत करना शामिल है.