कांगड़ाःविधायकों के यात्रा भत्ता बढ़ाए जाने का मामला पूरे प्रदेश में गरमाया हुआ है. बीते दिनों आम जनता और सामाजिक संगठनों ने बिल के विरोध में व्यंगात्मक तरीके से विधायकों के लिए भीख मांगते हुए प्रदर्शन किया था. इसके अलावा सोशल मीडिया पर भी सरकार की जमकर आलोचना हो रही है.
वहीं, अब ज्वाली विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर लगे पर्चे लोगों में चर्चा का विषय बने हुए हैं. पर्चों में विधायक अर्जुन सिंह का फोटो लगा हुआ है और साथ में लिखा है 'मेरा वेतन ढाई लाख से बढ़ाने पर ज्वाली की जनता व मुख्यमंत्री का आभार. आपका अपना गरीब विधायक.'
ये पोस्टर रविवार को सोशल मीडिया में वायरल हो गया. इन पोस्टर्स पर कई तरह के कमेंट कर लोगों ने अपना रोष जताया.
अब स्थानीय लोगों के जहन में ये सवाल भी आ रहा है कि आखिरकार किसने रातोंरात इन पर्चों को ज्वाली विस क्षेत्र में चिपका दिया. कुछ लोग इसे राजनीतिक कार्यकर्ताओं की हरकत करार दे रहे हैं तो कुछ लोगों का कहना है कि आम जनता माननीयों के फैसले से दुखी हैं.
इस मामले में भाजपा और कांग्रेस के सदस्य कुछ भी कहने से कतरा रहे हैं. ज्वाली के थाना प्रभारी नीरज कुमार का कहना है कि इसमें अभी तक कोई भी मामला दर्ज नहीं हुआ है, लेकिन पुलिस अपने स्तर पर छानबीन कर रही है.
ये भी पढ़ें- माननीयों के यात्रा भत्ते में बढ़ोतरी से गुस्साए समाजिक कार्यकर्ता, अनोखे अंदाज में जताया विरोध