धर्मशाला: केंद्रीय सूचना प्रसारण एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर अपने दो दिवसीय दौरे पर कांगड़ा एयरपोर्ट पहुंचे. यहां पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा अनुराग ठाकुर का जोरदार स्वागत किया गया और पुलिस द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इस अवसर पर पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में अनुराग ठाकुर ने विपक्ष द्वारा की जा रही मोर्चे बंदी व एकजुटता को लेकर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष कई बार एकजुट होने का प्रयास कर चुका है, बावजूद इसके विपक्ष अपने मंसूबों पर कामयाब नहीं हो सका है.
अनुराग ठाकुर ने कहा कि 20 से अधिक (Anurag Thakur in Dharamshala) राजनीतिक दल हैं जिनकी न कोई विचारधारा है न सोच एक है और न ही कोई एजेंडा है. अनुराग ने कहा कि कई राजनीतिक दल कई बार इकट्ठे होकर आएं और उनके द्वारा बड़ी-बड़ी बातें भी कही गई, लेकिन देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर लोगों का अटूट विश्वास है. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी की सरकार ने जो पिछले 8 वर्षों में देश में किया है वह पिछले 6 दशकों में भी नहीं हुआ है.
उन्होंने कहा कि यह जो अटूट रिश्ता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और लोगों के बीच है एक बहुत बड़ा फैक्टर है कि जितने मर्जी विपक्षी दल इकट्ठे हो जाएं भाजपा का मुकाबला नहीं कर पाएंगे. राजस्थान में कांग्रेस में चल रही उठापटक को लेकर मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा में जो मनोरंजन हुआ था वह अब राजस्थान में भी शुरू हो गया है.
उन्होंने कहा कि पिछले 4 वर्षों में कांग्रेस ने राजस्थान (Anurag Thakur on Rajasthan Political Crisis) की दुर्दशा कर दी है. राजस्थान में प्रतिदिन कोई नई घटना घटती है और राजस्थान में सरकार नाम की कोई चीज नहीं रह गई है. उन्होंने कहा कि राजस्थान में जहां पहले से ही कानून व्यवस्था के बुरे हाल हैं. वहां कांग्रेस की इस लड़ाई से साफ पता चलता है कि कांग्रेस को कुर्सी प्यारी है लोगों की भलाई नहीं.