हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

भाजपा कार्यकर्ताओं की पार्टी है, कार्यकर्ताओं के प्रशिक्षण पर देती है बल: अनुराग ठाकुर - BJP program in Dharamshala

धर्मशाला में सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर (BJP program in Dharamshala) ने कहा कि हर राजनीतिक दल के पास मौका होता है कार्यसमिति की बैठक करें, चिंतन शिविर करें भाजपा कार्यकर्ताओं की पार्टी है कार्यकर्ताओं के प्रशिक्षण पर बल देती है.

bjp program in Dharamshala
फोटो.

By

Published : May 14, 2022, 8:27 PM IST

धर्मशाला:केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि युवा मोर्चा, भाजपा में नए रक्त का संचार करता है. जहां एक ओर विपक्ष की सरकारों में खराब काम होते हैं, उन्हें उजागर करने के लिए संघर्ष करता है और सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने का काम भी युवा मोर्चा करता है. युवा मोर्चा का प्रशिक्षण वर्ग भी यहां पर चल रहा है. वर्ष 2024 के लोकसभा चुनावों से पहले युवा मोर्चा मोदी सरकार व प्रदेश (BJP program in Dharamshala) सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने का काम करेगा. सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि हर राजनीतिक दल के पास मौका होता है कार्यसमिति की बैठक करें, चिंतन शिविर करें भाजपा कार्यकर्ताओं की पार्टी है कार्यकर्ताओं के प्रशिक्षण पर बल देती है.

वीडियो.

इसी के चलते देश में लोकसभा व राज्यसभा में सबसे अधिक सांसद भाजपा के हैं, देश में सबसे अधिक राज्यों में भाजपा की सरकारें हैं. उन्होंने कहा कि सबसे अधिक विधायक भाजपा के हैं और सबसे अधिक जिला परिषद सदस्य भी भाजपा के हैं भाजपा विचारधारा मजबूत है, राष्ट्रहित को प्रथम रखकर भाजपा आगे बढ़ती है भाजपा कार्यकर्ताओं पर निर्भर है, न कि किसी परिवार के ऊपर उन्होंने कहा कि पन्नू जैसे लोगों को इग्रोर करना चाहिए. हिमाचल में जयराम सरकार ने शानदार काम किया है जयराम ने चहुंमुखी विकास करवाया है. पीएम मोदी का आशीर्वाद हिमाचल को लगातार मिला है. डबल इंजन की सरकार ने बेहतर काम किया है, निश्चित तौर पर फिर से भाजपा की सरकार आएगी.

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details