कांगड़ा/धर्मशाला: कांगड़ा जिले में मानसून सीजन के दौरान बारिश से हुए नुकसान के आकलन के लिए केंद्रीय अंतर मंत्रालय की टीम (Union Inter Ministry team) ने फील्ड विजिट किया. इस दौरान कांगड़ा जिले के शीला, चैतडू, राजोल, मनसूई और बोह, मैकलोडगंज में हुए नुकसान के बारे में विस्तृत जानकारी हासिल की.
इस दौरान भारी बारिश और बाढ़ के कारण प्रभावित जल शक्ति विभाग की परियोजनाओं तथा सड़क को हुए नुकसान का भी आकलन किया गया. बोह में बाढ़ और भूस्खलन से प्रभावित क्षेत्र का दौरा भी किया. केंद्रीय टीम में सेंट्रल वाटर कमीशन से भूपेश कुमार और डिस्ट्रीब्यूशन, पॉलिसी एंड रेगुलेशन की डिप्टी डायरेक्टर माया कुमारी शामिल थे.
उपायुक्त डॉ. निपुण जिंदल (Deputy Commissioner Dr. Nipun Jindal) ने बताया कि कांगड़ा जिले में मानसून सीजन में 13 जून से लेकर 26 सितंबर तक लोक निर्माण विभाग को 93 करोड़ 28 लाख के करीब नुकसान हुआ है जबकि जल शक्ति विभाग कांगड़ा (Jal Shakti Department Kangra) की विभिन्न पेयजल तथा सिंचाई योजनाओं को 81 करोड़ 82 लाख के करीब नुकसान झेलना पड़ा है, नुकसान की रिपोर्ट पहले ही विभागों के माध्यम से राज्य सरकार को भेज दी गई है.
उन्होंने बताया कि कांगड़ा जिले में विद्युत विभाग को एक करोड़ 96 लाख, एनएच को 23 लाख का नुकसान हुआ है. कृषि विभाग के तहत 56 लाख के करीब नुकसान आंका गया है. नगर निगम धर्मशाला के तहत दो करोड़ 80 लाख का नुकसान हुआ है. उपायुक्त डॉ. निपुण जिंदल (Deputy Commissioner Dr. Nipun Jindal) ने कहा कि मानसून सीजन के दौरान 36 लोगों को जान भी गंवानी पड़ी है, जबकि 37 पक्के घर, 60 कच्चे घर पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हुए हैं इसके साथ ही 137 कच्चे घर आंशिक तौर पर क्षतिग्रस्त हुए हैं, 199 काउ शेड क्षतिग्रस्त हुए हैं. इससे करीब 2 करोड़ 90 लाख का नुकसान आंका गया है.
उपायुक्त डॉ. निपुण जिंदल (Deputy Commissioner Dr. Nipun Jindal) ने बताया कि केंद्रीय अंतर मंत्रालय की टीम (Union Inter Ministry team) को बारिश, बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों का फील्ड विजिट करवाया गया है, ताकि नुक्सान के बारे में सही जानकारी दी जा सके और उसी के आधार पर केंद्र सरकार से नुकसान की एवज में मुआवजा मिल सके. उन्होंने कहा कि केंद्रीय अंतर मंत्रालय टीम ने अधिकारियों तथा स्थानीय लोगों के साथ भी विस्तृत चर्चा की है. टीम के साथ एडीएम रोहित राठौर, एसडीएम धर्मशाला शिल्पी बेक्टा, एसडीएम शाहपुर डा मुरारी लाल सहित जल शक्ति विभाग, लोक निर्माण विभाग, कृषि विभाग के अधिकारी भी स्पॉट पर उपस्थित रहे.
ये भी पढ़ें-रोहतांग दर्रा बन्द का असर, 24 घंटे में 5113 वाहनों ने आर-पार की अटल टनल