ज्वालामुखीः जिला में शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. मामले में 14 साल की भांजी के साथ 30 साल के मामा ने दुष्कर्म किया. आरोपी मामा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मामला के कांगड़ा जिले का है.
दुष्कर्म के मामले में आरोपी गिरफ्तार
जानकारी के अनुसार, कांगड़ा के थाना रक्कड़ के तहत एक गांव में 30 वर्षीय मामा पर भांजी के साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगा है. भांजी 14 साल की बताई जा रही है. आरोप है कि आरोपी मुंहबोला मामा बहला-फुसला कर अपनी रिश्ते की भांजी को अपने घर ले गया और इसके बाद उसके साथ वो हफ्ता भर दुष्कर्म करता रहा. इस घटना में भानजी किसी तरह घर पहुंची और परिजनों को आपबीती बताई.