हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कोविड-19 ट्रैकर: हिमाचल में दो नए मामले, कोरोना पॉजिटिव की संख्या पहुंची 35 - कोविड-19 ट्रैकर

हिमाचल में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 35 पहुंच गई है. ऊना के बाद कांगड़ा और चंबा में दो कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इन दो नए मामलों के सामने आने के बाद राज्य में कोरोना के एक्टिव मामले 18 हो गए हैं.

two new coronavirus cases found in himachal pradesh
कोविड ट्रैकर

By

Published : Apr 15, 2020, 8:09 PM IST

Updated : Apr 15, 2020, 8:20 PM IST

शिमला/कांगड़ा/चंबा: प्रदेश मे कोविड-19 संक्रमितों के आंकड़े दिन-ब-दिन बढ़ते जा रहे हैं. बुधवार को कोरोना पॉजिटिव के दो नए मामले सामने आए हैं. इन दो मामलों के आने से प्रदेश में कोरोना संक्रमितों को संख्या 35 पहुंच गई है.

इस केस के सामने आने के बाद प्रदेश में कोरोना वायरस के कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 18 हो गई है. साथ ही राज्य में अब तक कोरोना संक्रमण के 35 पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं. प्रदेश में 12 मरीज ठीक हो गए हैं जबकि 18 अस्पताल में हैं और इनमें चार लोगों का प्रदेश के बाहर इलाज चल रहा है, जबकि कोरोना से एक की बुजुर्ग की मौत हो चुकी है.

राज्य में अब तक 5,875 लोगों को कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए निगरानी में रखा गया था. इनमें से 4036 लोगों ने 28 दिनों की निगरानी अवधि पूरी कर ली है. इसके अलावा अब तक राज्य में 1,426 व्यक्तियों की कोरोना वायरस की जांच की जा चुकी है, जिसमें से 1,301 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.

बता दें कि देश में कोरोना वायरस का प्रकोप तेजी से बढ़ता जा रहा है. कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या 11 हजार के पार पहुंच चुकी है. साथ ही 392 संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है. वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए केंद्र सरकार ने लॉकडाउन की अवधि 3 मई तक बढ़ा दी है.

ये भी पढ़ें: कोरोना से जंग: सोशल डिस्टेसिंग के साथ IGMC में कल से शुरू होगी OPD

Last Updated : Apr 15, 2020, 8:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details