हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कांगड़ा में कोरोना के 2 नए पॉजिटिव मामले, 12 मरीज हुए स्वस्थ्य - corona positive in kangra

कांगड़ा जिला में मंगलवार को कोरोना वायरस के दो नए पॉजिटिव मामले आए हैं. वहीं, जिला में कुल मामलों की संख्या 147 पहुंच गई हैं जबकि 47 कोरोना वायरस के एक्टिव केस हैं. जिला में 99 लोग ठीक होकर अपने घरों को जा चुके है जबकि 1 की मौत हो गई है.

corona positive in kangra
corona positive in kangra

By

Published : Jun 16, 2020, 11:05 PM IST

धर्मशालाः कांगड़ा जिला में कोविड-19 के दो नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. यह दोनों कोरोना पॉजिटिव नागरिक 12 जून को दिल्ली से वापस लौटे हैं और रक्कड़ के गांव कूहना के रहने वाले हैं. अब इन्हें कोविड केयर सेंटर बैजनाथ भेजा गया है.

इसके साथ ही 12 कोरोना मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव भी आई है. स्वस्थ हुए नागरिकों को सात दिन के लिए होम क्वारंटाइन में रहने के निर्देश दिए गए हैं. 12 लोगों में तीन लोग कोविड केयर सेंटर डाढ़ और नौ लोगों की उपचार बैजनाथ में चल रहा था.

प्रशासन ने इन सभी को सात दिनों तक घर में रहने के आदेश दिए हैं. वहीं, जिला में कुल मामलों की बात की जाए तो 147 मामले हो गए हैं जबकि 47 एक्टिव केस हैं. जिला में 99 लोग ठीक होकर अपने घरों को जा चुके है जबकि 1 की मौत हो गई है.

डीसी कांगड़ा राकेश प्रजापति ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सामाजिक दूरी का पालन करें और फ्लू जैसे लक्षण दिखने पर फ्लू कार्नर में ही तुरंत चेकअप करवाएं ताकि किसी भी स्तर पर कोरोना का संक्रमण नहीं फैल सके. उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए लोगों को स्वयं ही स्वास्थ्य विभाग के दिशा-निर्देशों पर अमल करना होगा.

डीसी कांगड़ा ने कहा कि बिना ठोस कारण के घर से बाहर न निकलें और अगर निकलना पड़ें तो मास्क और समाजिक दूरी के नियम का कडा़ई से पालन करें. उन्होंने कहा कि इस तरह लोग खुद को और दूसरों को भी सुरक्षित रख सकते हैं.

ये भी पढ़ें-प्रवासी मजदूरों को मिलेगा सरकारी योजना का लाभ, श्रम निरीक्षक ने दी जानकारी

ये भी पढ़ें-जिला कांगड़ा में रिव्यू मीटिंग का आयोजन, विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने की अध्यक्षता

ABOUT THE AUTHOR

...view details