हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

धर्मगुरु दलाई लामा को 'भारत रत्न' देने की पैरवी, गृहमंत्री को भेजा गया खत - राजनाथ सिंह

शान्ता कुमार ने कहा कि सर्वदलीय संसदीय दल के सदस्यों ने एक मत से यह निर्णय लिया था. दलाई लामा पिछले 6 दशकों से तिब्बत की आजादी और तिब्बत में मानवाधिकारों की बहाली के लिए संघर्ष कर रहे हैं.

दलाई लामा, तिब्बतीय धर्मगुरु

By

Published : Apr 16, 2019, 12:51 PM IST

धर्मशाला: सर्वदलीय संसदीय फोरम ने केंद्र सरकार से तिब्बतीय धर्मगुरु दलाई लामा को देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से अलंकृत करने का अनुरोध किया है. इस संबंध में फोरम ने भारत की वर्तमान संसद के 200 से अधिक विभिन्न दलों के सांसदों का हस्ताक्षरयुक्त अनुरोध-पत्र गृहमंत्री राजनाथ सिंह को प्रेषित किया है.

इसकी सूचना बीजेपी शांता कुमार ने जारी एक वक्तव्य में दी है. उन्होंने कहा कि शांति के अग्रदूत दलाई लामा पिछले 6 दशकों से तिब्बत की आजादी और तिब्बत में मानवाधिकारों की बहाली के लिए निरंतर शांतिपूर्वक और अहिंसात्मक रूप से संघर्ष कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: चूड़धार चोटी पर युवती सहित 2 ट्रैकर लापता, जंगल छान रही रेस्क्यू टीम

विश्व ने उनके शांतिपूर्वक प्रयासों को सर्वोच्च विश्व सम्मान नोबेल पुरस्कार देकर भी स्वीकार किया है. दलाई लामा ने तिब्बत से निर्वासन के बाद भारत में शरण ली थी और तब से धर्मशाला के मैक्लोडगंज में निर्वासित तिब्बत सरकार के मुख्यालय में रह रहे हैं.

ये भी पढ़ें: 4 महीने बाद बर्फ की कैद से मुक्त हुआ मशहूर पर्यटन स्थल मढ़ी, इस दिन बहाल होगा रोहतांग मार्ग

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता शान्ता कुमार ने कहा कि सर्वदलीय संसदीय दल के सदस्यों ने एक मत से यह निर्णय लिया था. निर्वासित तिब्बत की संसद के उपाध्यक्ष आचार्य येशी फुन्चोक ने यह पत्र गत दिवस गृह मंत्री के कार्यालय को सौंपा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details