धर्मशाला: सर्वदलीय संसदीय फोरम ने केंद्र सरकार से तिब्बतीय धर्मगुरु दलाई लामा को देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से अलंकृत करने का अनुरोध किया है. इस संबंध में फोरम ने भारत की वर्तमान संसद के 200 से अधिक विभिन्न दलों के सांसदों का हस्ताक्षरयुक्त अनुरोध-पत्र गृहमंत्री राजनाथ सिंह को प्रेषित किया है.
इसकी सूचना बीजेपी शांता कुमार ने जारी एक वक्तव्य में दी है. उन्होंने कहा कि शांति के अग्रदूत दलाई लामा पिछले 6 दशकों से तिब्बत की आजादी और तिब्बत में मानवाधिकारों की बहाली के लिए निरंतर शांतिपूर्वक और अहिंसात्मक रूप से संघर्ष कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: चूड़धार चोटी पर युवती सहित 2 ट्रैकर लापता, जंगल छान रही रेस्क्यू टीम